अपहरण कर किया था रेप: आप नेताओं के प्रयास से 13 साल की बच्ची को बहराईच से पुलिस ने किया बरामद
आप नेता काकू अहलूवालिया और पूजा सिंह बोले- आरोपी को भी करवाया जाएगा गिरफ्तार
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। डिवीजन नंबर सात के इलाके से किडनैप की गयी 13 साल की बच्ची को स्थानीय आप नेताओं के प्रयास के बाद बरामद कर लिया है। बच्ची को यूपी के बहराईच के बेहरा थाना के अधीन क्षेत्र से बरामद किया गया है।
उक्त बच्ची कैंट हलका के गढ़ा इलाके की रहने वाली है और उसको एक युवक धोखे से बहला फुसलाकर ले गया था।

कैंट इलाके के आप के नेता काकू आहलूवालिया के ध्यान में मामला आया तो उनहोंने तत्काल महिला नेत्री पूजा के साथ मिलकर मामले को सीएम कार्यालय तक पहुंचाया और यूपी पुलिस के साथ तालमेल बनाने की गुहार लगायी। जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।
काकू आहलूवालिया व पूजा सिंह ने सीपी धनप्रीत कौर से बात कर तत्काल कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद टीम का गठन कर यूपी रवाना किया गया और वहां बहराईच से लड़की को बरामद कर लिया जबकि लड़का फरार हो गया।
लड़की के साथ यौन शोषण भी किया गया था। जिस कारण जालंधर के सिविल अस्पताल से मेडिकल करवाया गया है। शाम को बच्ची को परिजनों को सौंप दिया गया।
जिसके बाद आप नेता काकू आहलूवालिया व आप नेत्री पूजा सिंह बच्ची के घर गए और आश्वासन दिया कि बच्ची के साथ घिनौनी हरकत करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।
कैंट से आप नेता काकू आहलूवालिया ने सीपी धनप्रीत कौर व पंजाब के सीएम के ओएसडी राजबीर सिंह का धन्यवाद किया है कि यूपी पुलिस से तालमेल कर बच्ची को बरामद किया गया।