वार्ड नंबर 30 BJP candidate भुपिंदर सिंह जॉली ने जनता से की अपील… भाजपा की योजनाओं और अपना विजन बताया
बोले मतदान अवश्य करें… चार नंबर बटन दबाकर बीजेपी को जिताएं, पढ़ें और देखें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। कल यानी 21 दिसंबर को जालंधर नगर निगम चुनाव के लिए मतदान होगा जो की सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा और इसी दिन नतीजे ने घोषित किए जाएंगे। मतदान से पहले वार्ड 30 से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भुपिंदर सिंह जॉली ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि पीएम मोदी और भाजपा की योजनाओं पर मोहर लगा चार नंबर बटन दबाकर विकास का रास्ता चुने। जॉली ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास के साथ मेक इन इंडिया का नारा दिया।
भाजपा ने गरीबों को आवास, महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस सिलेंडर, आयुष्मान योजना और 70 वर्ष की उम्र से अधिक लोगों का फ्री इलाज, धार्मिक त्योहार और स्थलों का निर्माण करवा कर विश्व भर में बड़ी ख्याति प्राप्त की है। केंद्र की इन बड़ी योजनाओं के अलावा वह हर जरूरतमंद का नीला कार्ड, जिनके वोट नहीं बने हैं उन्हें मतदान का अधिकार दिलाएंगे।
जनता को पता है कि व्यापारी हो या मजदूर वर्ग, किसान हो या महिलाएं भाजपा की योजनाएं सभी के लिए फलदाई है इसलिए कल 21 दिसंबर को घर से बाहर निकल कर बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचे। विकास और योजनाओं का सही लाभ भाजपा कार्यकाल में ही संभव है इसे ध्यान में रखकर मतदान करें और प्रधानमंत्री का हाथ मजबूत करें।