War Against Drugs: CM पंजाब की सभी DC/Commissioner और SSP के साथ बैठक, ये रणनीति हुई तैयार!
प्रदेश में कोताही बरतने वाले अफसर भी नपेंगे, CM सीधे करेंगे मामलों की मॉनिटरिंग!
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। War Against Drugs in Punjab-Cm in Action) मुख्यमंत्री की अगुवाई में नशे के खिलाफ निर्णायक अभियान शुरू करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक।

नशे की अलामात से निपटने के लिए बहु-आयामी रणनीति को दिया जा रहा अंतिम रूपडिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और एसएसपी को आपसी तालमेल से काम करने के निर्देश।

पुलिस नशे के हॉटस्पॉट की पहचान करेगी, सप्लाई चैन तोड़ेगी और नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई होगी।

नशा तस्करों की अवैध जायदाद को जब्त कर ध्वस्त कर दिया जाएगाडिप्टी कमिश्नरों को नशे के खिलाफ जंग को जन आंदोलन में बदलने के लिए कहाजिला स्तर पर अभियानों की युद्ध स्तर पर होगी शुरुआत।