अवैध कालोनी मामले की जांच करेगी Vigilance : कांग्रेसी नेत्री और पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर के बेटे की बढ़ेंगी मुश्किलें
पैसा चुनावों में इस्तेमाल होने की जांच करेगी Vigilance, अवैध कालोनी में निगम के अफसर भी नपेंगे
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। अवैध कालोनी काटकर चुनाव में पैसों के इस्तेमाल की शिकायत के बाद कांग्रेसी नेत्री और उसके बेटे की मुश्किलें बढ़ने वाली है क्योंकि इसकी शिकायत Vigilance को हुई है। जालंधर में कांग्रेस की पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर रही सुरिंदर कौर की नाजायज कालोनी पर भले ही पिछले दिनों नगर निगम में सेटिंग के साथ कालोनी बनाकर लोगों को प्लाट बेच दिए हो पर अब नगर निगम से ऊपर उठकर विजीलेंस में इसकी शिकायत कर दी गई है। विजिलेंस ने शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है और जल्द ही कार्रवाई होगी। विजिलेंस कालोनी के सारे दस्तावेजों को दोबारा से चेक करेगी जिसमें कहां और किस की मदद से सरकार को चूना लगाया उनपर भी कार्रवाई संभव है।
एक ओर आम आदमी पार्टी की सरकार में नाजायज कालोनियों पर अंकुश लगाया जा रहा है तो दूसरी ओर जालंधर में कांग्रेस पार्टी की पूर्व डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर के बेटे ने कालोनियां काटकर खुद करोड़ों रुपए कमा लिए और नगर निगम- सरकार को करोड़ों का चूना लगा दिया। कांग्रेसी नेत्री की ये पहली नाजायज कालोनी नहीं है इससे पहले भी उसने जालंधर वेस्ट के इलाक़े में नाजायज कालोनियों का अंबार लगा दिया था पर तब कांग्रेस के विधायकों और सरकार की शह पर उसने सारा काम किया किया और प्रशासन को खूब चूना लगाया।