Breaking NewsChandigarhCityCrimeIndiaPunjab Policeजालंधरपंजाबराज्य समाचारलुधियाना

नशे में झूमती युवती का वीडियो वायरल: लड़खड़ाई तो सड़क पर लोगों ने संभाला, आंखें तक नहीं खुल रहीं थीं; पुलिस बोली– “शायद तबीयत खराब थी”

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, लुधियाना/जालंधर। पंजाब के लुधियाना शहर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती नशे की हालत में सड़क पर झूमती हुई दिखाई दे रही है। नशे का असर इतना अधिक था कि उसकी आंखें खुल नहीं पा रहीं थीं और वह ढंग से खड़ी भी नहीं हो पा रही थी।

राहगीरों में से किसी ने इस दृश्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो अब तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है।

युवती की उम्र करीब 23 से 24 साल बताई जा रही है। उसने काले रंग की टी-शर्ट और जींस पहन रखी थी। वीडियो सामने आते ही लुधियाना पुलिस हरकत में आ गई और युवती की पहचान करने में जुट गई है।

पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने कौन सा नशा किया था और वह कहां से खरीदा गया।

नशे के खिलाफ चल रहे अभियान पर उठे सवाल

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब आम आदमी पार्टी (AAP) की पंजाब सरकार नशे के खिलाफ “युद्ध” छेड़ने का दावा कर रही है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 223 दिनों में 32,538 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बावजूद इसके, सड़कों पर नशे में धुत लोगों की ऐसी तस्वीरें सरकार के दावों पर सवाल खड़े कर रही हैं।

पुलिस की सफाई – “शायद तबीयत खराब थी”

मामले पर लुधियाना के एसीपी गुरइकबाल सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवती की हालत देखकर यह भी संभव है कि उसकी तबीयत खराब रही हो, न कि वह नशे में थी। हालांकि, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ताकि वीडियो की सच्चाई सामने आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *