धोखे का शिकार: शादीशुदा निकला प्रेमी, कुंवारे का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण, युवती हुई 6 महीने की प्रेग्नेंट, इस अस्पताल की कैंटीन में हुआ कांड…!
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर के नकोदर रोड स्थित एक अस्पताल की कैंटीन में काम करने वाली 21 वर्षीय युवती के साथ धोखा और शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। मूल रूप से बिहार की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह 2023 से अस्पताल की कैंटीन में मरीजों को खाना देने का काम कर रही थी।

इसी दौरान कैंटीन में काम करने वाले पवन कुमार से उसकी दोस्ती हुई, जिसने खुद को कुंवारा बताकर शादी का झांसा दिया।
पवन की बातों में आकर युवती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाती रही। कैंटीन के पीछे बने एक कमरे में यह सिलसिला लंबे समय तक चलता रहा।
करीब तीन महीने पहले युवती ने काम छोड़ दिया, लेकिन कुछ दिन पहले पेट दर्द की शिकायत पर जब वह डॉक्टर के पास गई, तो पता चला कि वह छह महीने की गर्भवती है।
जब पीड़िता ने यह बात पवन को बताई, तो उसने शादी से साफ इंकार कर दिया और खुलासा किया कि वह पहले से शादीशुदा है। इसके बाद उसने युवती से बातचीत बंद कर दी।
खुद को धोखे में रखकर शोषण का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने थाना-6 में शिकायत दर्ज करवाई है।
एसएचओ अजायब सिंह ने बताया कि आरोपी पवन कुमार, जो यूपी के बहराइच जिले के खैरीघाट का निवासी है, की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।