URKU फ़िरोज़पुर मंडल प्रधान जेटली ने की पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय संपला से की भेंट, रेलवे कर्मचारियों की जायज मांगों से अवगत कराया
“युवाओं को सशक्त बनाना, राष्ट्र को सशक्त बनाना है” : विजय सांपला
URKU अपना काम बखूबी कर रही, युवाओं को हमेशा स्वतंत्रता के साथ-साथ जिम्मेदारी की भावना से सशक्त होना चाहिए :- जेटली
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन URKU फिरोजपुर मंडल प्रतिमंडल विकास जेटली मंडल प्रधान की अध्यक्षता में विजय सांपला Ex-Chairman National Commission for Scheduled Castes | Ex-MOS Govt of India, State President BJP PB.) से भेंट की। जालंधर में आयोजित इस मीटिंग दौरान विजय सांपला ने नवनिर्वाचित विकास जेटली जी को उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन (यू.आर.के.यू) फिरोजपुर मंडल affiliated (भारतीय रेलवे मजदूर संघ व भारतीय मजदूर संघ ) के मण्डल अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उनको हार्दिक बधाई व शुभकामनाये दी।
इस दौरान विजय संपला ने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाना, राष्ट्रों को सशक्त बनाना जैसा है । युवा देश की रीड की हड़ी है आगे जाकर युवाओं ने ही देश की भागदौर सम्भालनी है। इस लिए युवाओं की आगे आना चाहिए । इस मौके जेटली ने कहा कीयुवाओं को हमेशा स्वतंत्रता के साथ-साथ, जिम्मेदारी की भावना से सशक्त होना चाहिए।
जेटली कहा कि भविष्य उनका है जो अपने सपनों को पुरा करने मे विश्वास करते हैं।इस दौरान जेटली द्वारा रेलवे कर्मचारीयों की कई जायज मांगो से विजय संपला जी को अवगत कराया गया व NPS रद्द कर पुरानी पेंशन बहाल कर युवाओं को तोफा देने पर जोर दिया गया इस मौके उनके साथ सनी गुहेर, विशाल कुमार वरेएच , गगनदीप सिंह, समेत अन्य कई उपस्थित थे।