Breaking NewsChandigarhCrimeHealthIndiaPunjab Policeजालंधरपंजाबराज्य समाचारहोशियारपुर

हादसा या साजिश: de-addiction centre से फरार दो युवकों की संदिग्ध मौत, शराब ठेके के पास मिले शव; साथी फरार… पढ़ें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब नशा छुड़ाओ केंद्र (de-addiction centre) से फरार हुए दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। थाना भोगपुर की पुलिस चौकी लाहदड़ा के अंतर्गत गांव सिंहपुर में देर रात शराब के ठेके के पास दोनों के शव बरामद किए गए।

मृतकों की पहचान 35 वर्षीय गुरसेवक सिंह पुत्र सरबजीत सिंह निवासी कोटली (होशियारपुर) और 30 वर्षीय नवदीप सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी काला संघियां (कपूरथला) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, दोनों युवक नशा छुड़ाओ केंद्र बुल्लोवाल (होशियारपुर) से 3 अक्टूबर को भाग गए थे। इसके बाद वे गांव सिंहपुर स्थित शराब ठेके पर अपने परिचित सुखबीर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह के पास पहुंचे। उनके साथ एक और युवक जगजीत सिंह उर्फ शाका निवासी रिहाना जट्टां (होशियारपुर) भी था।

बताया गया कि तीनों ने ठेके पर कुछ देर रुककर शराब पी और कहा कि उन्हें नींद आ रही है। दोनों युवक वहीं लेट गए, लेकिन बाद में जब उन्हें उठाने की कोशिश की गई तो वे बेहोश मिले। यह देखकर शाका मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने स्थिति देखकर तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस टीम ने दोनों युवकों को सरकारी अस्पताल काला बकरा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।भोगपुर पुलिस ने ठेकेदार सुखबीर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तीनों युवकों ने नशा छुड़ाओ केंद्र से भागने के बाद भारी मात्रा में नशा किया था।

पुलिस के अनुसार, नशे की हालत में किसी अज्ञात वाहन से टकराने के कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए होंगे। एक युवक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं।

फिलहाल पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है और फरार युवक जगजीत सिंह उर्फ शाका की तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस इसे सड़क हादसा मानकर चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *