कनाडा में पंजाब के दो युवकों की गोली मारकर हत्या, बुढलाडा इलाके में शोक की लहर; विदेशों में बढ़ रही हमले की वारदातें
#CanadaShooting #Edmonton #PunjabiStudents #PunjabNews #Budhlada #StudyVisa #IndianStudentsAbroad #BreakingNews
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। कनाडा के एडमिंटन शहर में स्टडी वीजा पर गए पंजाब के दो युवकों की गोली मारकर हत्या किए जाने की दर्दनाक घटना सामने आई है। इस वारदात से पंजाब के बुढलाडा क्षेत्र के गांवों में गहरा शोक छा गया है।

बेहतर भविष्य और पढ़ाई के सपने लेकर विदेश गए दोनों युवक हिंसा का शिकार हो गए।मृतकों की पहचान गांव बरहा निवासी गुरदीप सिंह (27) और गांव उद्दत सैदेवाला निवासी रणवीर सिंह (18) के रूप में हुई है।
गुरदीप सिंह अपने परिवार का इकलौता बेटा और शादीशुदा था। वह करीब ढाई साल पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गया था, उसकी पढ़ाई पूरी हो चुकी थी और वह वर्क परमिट पर जाने की तैयारी कर रहा था।
वहीं 18 वर्षीय रणवीर सिंह अविवाहित था और करीब डेढ़ साल पहले पढ़ाई के लिए कनाडा पहुंचा था, जो एडमिंटन में रहकर अध्ययन कर रहा था।घटना की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।
परिजनों और गांववासियों ने सरकार से मामले की गहन जांच और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की है।
