जालंधर में दो युवकों की रहस्यमयी मौत, हत्या के आरोपों से मचा हड़कंप; पुलिस ने एक्सीडेंट का केस दर्ज किया
लोहड़ी की रात घर से निकले, अगली शाम घर से पांच किलोमीटर दूर सुनसान सड़क पर मिले शव
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जिले के भोगपुर क्षेत्र में दो नाबालिग युवकों के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान गोपेश (17) और अर्शप्रीत सिंह (17) के रूप में हुई है। दोनों युवक लोहड़ी की रात बाइक पर घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे।

लगातार फोन मिलाने के बावजूद संपर्क नहीं हो सका।
सिर और माथे पर धारदार हथियार के निशान, हादसे पर उठे सवाल
15 जनवरी की शाम करीब 8 बजे परिजनों को सूचना मिली कि दोनों युवक बहराम श्रेष्ठा रोड से लिंक सड़क इट्टां बद्दी के पास गिरे पड़े हैं। पुलिस उन्हें भोगपुर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का कहना है कि दोनों के सिर और माथे पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान थे, जिससे यह मामला सड़क हादसा नहीं बल्कि हत्या प्रतीत हो रहा है।
5 किलोमीटर दूर मिली बाइक, न टूटी न मोबाइल लूटे गए
परिवार ने बताया कि घटनास्थल घर से करीब 5 किलोमीटर दूर है। हैरानी की बात यह रही कि दोनों की बाइक टूटी नहीं थी और मोबाइल फोन भी उनके पास ही मिले।
लंबे समय तक सुनसान जगह पड़े रहने के कारण मोबाइल की बैटरी जरूर खत्म हो गई थी। इन हालातों ने एक्सीडेंट की थ्योरी को और संदिग्ध बना दिया है।

फोन कॉल के बाद निकले थे मिलने, डब्बरी गांव के युवकों पर शक
अर्शप्रीत के चाचा जगदीप सिंह ने बताया कि घटना से पहले दोनों को किसी का फोन आया था, जिसके बाद वे मिलने के लिए निकले थे। उन्होंने डब्बरी गांव के कुछ युवकों पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या का शक जताया है।
परिजनों का आरोप है कि दोनों को साजिश के तहत बुलाकर बेरहमी से मार दिया गया।
पिता विदेश में, सदमे में परिवार, मर्डर एंगल से जांच की मांग
17 वर्षीय अर्शप्रीत के पिता लेबनान में काम करते हैं। पिता के भारत लौटने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। बेटे की मौत से मां और परिवार गहरे सदमे में हैं।
वहीं, भोगपुर पुलिस ने फिलहाल एक्सीडेंट का केस दर्ज किया है, लेकिन परिजनों ने साफ तौर पर मांग की है कि मामले की जांच हत्या के एंगल से की जाए। सच क्या है, अब पुलिस जांच पर टिकी निगाहें।
#Jalandhar #Bhogpur #DoubleDeath #SuspiciousDeath #MurderSuspected #PunjabNews #CrimeNews #LohriNight #YouthDeath #JusticeDemand #BreakingNews
