AmritsarBreaking NewsChandigarhCityCrimeIndiaInternationalPunjab Policeअमृतसरदेश-विदेशपंजाबराज्य समाचार

NRI मर्डर केस में बड़ी सफलता: विदेशी हथियारों सहित KLF से जुड़े दो आतंकी गिरफ्तार, पंजाब में खौफ फैलाने की थी साजिश

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, अमृतसर। जिला देहाती पुलिस ने इटली से आए एनआरआई (NRI) मलकित सिंह की हत्या के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो आरोपियों बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्रम और करण को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चार पिस्टल, एक रिवॉल्वर, कई कारतूस और मैगजीन बरामद की गई हैं।

बरामद हथियारों में एक विदेशी .30 बोर पीएक्स5 पिस्टल, एक .45 बोर विदेशी पिस्टल, एक .32 बोर पिस्टल, एक .30 बोर पिस्टल और बड़ी मात्रा में जीवित कारतूस शामिल हैं।

जांच में सामने आया है कि ये हथियार सीमा पार से अवैध रूप से मंगवाए गए थे और इनका इस्तेमाल पंजाब में बड़े अपराध और आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए किया जाना था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुख्य आरोपी बिक्रमजीत सिंह का संबंध आतंकी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) से है। उस पर पहले भी एक्सप्लोसिव एक्ट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यही नहीं, वह 2018 में राजा सांसी के धार्मिक स्थल पर हुए ग्रेनेड हमले में भी शामिल रहा है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि उनके विदेशी नेटवर्क और हैंडलरों की पूरी कड़ी का खुलासा किया जा सके।

अधिकारियों का कहना है कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध और आतंकी नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रखेगी।

#AmritsarNews #NRIMurderCase #KLF #PunjabPolice #TerrorModule #ArmsRecovery #AmritsarTerrorCrackdown #NationalSecurity #PunjabUpdates #BreakingNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *