Breaking NewsFeaturedIranIsraelUSAWARWorldअमेरिका (न्यूजर्सी)देश-विदेशनई दिल्लीराज्य समाचारविदेश में अध्ययन

ट्रम्प का सीजफायर दावा ढेर: ईरान ने फिर बरसाईं मिसाइलें, इजराइल में तबाही, 3 की मौत, 11 से ज्यादा हमले… पढ़ें और देखें

Spread the love

ट्रंप के एक्स अकाउंट पर किया गया दावा भी हटाया, ईरान में लोग जश्न मना रहे; कतर में बताकर अमेरिका के सैन्य ठिकाने पर ईरान ने दागी मिसाइलें

पंजाब हॉटमेल, तेहरान/तेल अवीव/दोहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा घोषित ईरान-इजराइल युद्धविराम महज कुछ घंटों में ही बेमानी साबित हो गया। सोमवार सुबह ईरान ने इजराइल के बीर्शेबा शहर पर एक और बैलिस्टिक मिसाइल हमला कर दिया। मिसाइल रिहायशी इमारत पर गिरी, जिससे 3 नागरिकों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इलाके में कई इमारतें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

यह बीते 48 घंटों में ईरान की ओर से इजराइल पर किया गया छठा बड़ा हमला था।

ईरान ने ट्रम्प की शांति पहल को सिरे से नकारा

ट्रम्प ने मंगलवार तड़के 3:30 बजे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर घोषणा की थी कि “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इजराइल और ईरान के बीच सीजफायर छह घंटे बाद लागू होगा। पहले 12 घंटे ईरान हमले रोकेगा, फिर 12 घंटे इजराइल। इसके बाद युद्ध खत्म मान लिया जाएगा।

“हालांकि, इसके कुछ ही घंटों बाद ईरान ने मिसाइलें दाग दीं। ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने साफ कहा कि इजराइल के साथ कोई औपचारिक सीजफायर समझौता नहीं हुआ है। उन्होंने दो टूक कहा, “अगर इजराइल हमले रोकेगा, तभी ईरान भी शांत रहेगा। फिलहाल ऐसी कोई स्थिति नहीं है।

“इजराइली सेना ने भी ट्रम्प के दावे से बनाई दूरी

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इजराइली सेना के प्रवक्ता ने ट्रम्प के युद्धविराम दावे पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। वहीं ज़मीनी हकीकत यह है कि युद्ध और अधिक उग्र होता जा रहा है।

ईरान ने दागीं 11 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें

इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के अनुसार, सोमवार को ईरान ने कुल 6 बार मिसाइलें दागीं। इनमें से तीन हमलों में कुल 8 मिसाइलें इजराइल की सीमाओं में घुसीं, जिनमें कई रिहायशी और वाणिज्यिक इमारतों को नुकसान पहुंचा। बाकी मिसाइलें या तो रास्ते में इंटरसेप्ट कर ली गईं या लक्ष्य तक नहीं पहुंचीं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक कुल 11 से ज्यादा मिसाइलें इजराइल की ओर दागी जा चुकी हैं।

तनाव चरम पर, युद्धविराम की उम्मीदें धूमिल

तेल अवीव, बीर्शेबा और आसपास के इलाकों में लोगों में डर और अफरा-तफरी का माहौल है। स्कूल बंद हैं, बंकरों में लोगों की भीड़ बढ़ रही है और एयर डिफेंस सिस्टम लगातार सक्रिय है।

ऐसे में सीजफायर की उम्मीदें लगभग खत्म होती नजर आ रही हैं।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय अब दोनों देशों पर संयम बरतने की अपील कर रहा है, लेकिन फिलहाल हालात बेहद विस्फोटक हैं।

भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भी किया था ऐसा ही दावा, भारत के बयान के बाद चिड़े ट्रंप ने टैरिफ सहित कई मुद्दों पर… पढ़ें

भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भी किया था ऐसा ही दावा, भारत के बयान के बाद चिड़े ट्रंप ने टैरिफ सहित कई मुद्दों पर तल्खी बढ़ गई थी शायद यही कारण है कि अमेरिका के बुलावे पर भी पीएम मोदी नहीं गए। ट्रंप पर कहा था कि अमेरिका के व्यापार बंद कर देने की धमकी के बाद दोनों देश युद्ध विराम के लिए राजी हुए थे। इसके बाद भारत के विदेश मंत्रालय में खुलकर अपनी बात रखी थी और अमेरिका को आइना दिखाया था। इसके बाद ट्रंप ने टैरिफ को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दीदी और एप्पल को भारत में बन रहे फोन को अमेरिका में नहीं बेचने देने की धमकी तक दे डाली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *