AmericaBreaking NewsBusinessCentral GovernmentChandigarhCityDelhiGovernmentIndiaInternationalअमृतसरअमेरिका (न्यूजर्सी)जालंधरदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबपटियालाराज्य समाचारलुधियाना

ट्रंप प्रशासन की सख्ती बढ़ी: 85,000 वीजा रद्द, भारतीय H-1B आवेदकों की बढ़ी मुश्किलें… पंजाबियों पर ज्यादा असर

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, अमेरिका/नई दिल्ली। अमेरिका की वीज़ा नीति पर ट्रंप प्रशासन लगातार कड़ा रुख अपना रहा है। जनवरी 2025 से अब तक 85,000 से ज्यादा वीज़ा रद्द किए जा चुके हैं, जिनमें 8,000 से अधिक छात्र वीज़ा भी शामिल हैं।

कई वीज़ा इंटरव्यू मार्च 2025 तक टाल दिए गए हैं, जिससे भारतीय H-1B अप्लिकेंट्स को भारी परेशानी हो रही है। अमेरिकी दूतावास ने साफ कर दिया है कि जिन आवेदकों की अपॉइंटमेंट रद्द हुई है, उन्हें पूर्व निर्धारित तारीख पर एंट्री नहीं मिलेगी।

वहीं H-1B वीज़ा की जांच को और कड़ा करने और सोशल मीडिया जानकारी अनिवार्य बनाने के फैसले ने अनिश्चितता और बढ़ा दी है।

ट्रंप प्रशासन का दावा है कि यह कदम अमेरिका की सुरक्षा नीतियों को मजबूत करने और इमीग्रेशन सिस्टम को “सख्ती से लागू” करने के लिए उठाए जा रहे हैं।

#TrumpPolicy #USVisaUpdate #IndianApplicants #VisaInterviewPostponed #ImmigrationRules #USEmbassyAlert #BreakingNews #USVisaCrisis #H1BDelay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *