AirAirindiaAmericaAmritsarBreaking NewsCentral GovernmentChandigarhFeaturedIndiaInternationalJapanMumbaiPositive NewsPunjab Hotmailगुजरातगोवाग्रेट ब्रिटेनचीनदुबईदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराज्य समाचारहरयाणा

भारत की पासपोर्ट रैंकिंग में जबरदस्त सुधार: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में 8 स्थान की छलांग, इतने देशों में वीजा-मुक्त यात्रा संभव

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, नई दिल्ली/चंडीगढ़। भारत ने वैश्विक पासपोर्ट रैंकिंग में महत्वपूर्ण प्रगति दर्ज करते हुए हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में अपनी स्थिति को 85वें स्थान से बढ़ाकर 77वां स्थान कर लिया है। इस रैंकिंग के अनुसार अब भारतीय पासपोर्टधारी 59 देशों में वीजा-मुक्त या ऑन-अराइवल वीजा के साथ यात्रा कर सकते हैं।

IATA आंकड़ों पर आधारित है रैंकिंगहेनले पासपोर्ट इंडेक्स की यह रैंकिंग अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) के आंकड़ों पर आधारित होती है। इसमें यह आंका जाता है कि किसी देश का पासपोर्ट कितने देशों में वीजा के बिना प्रवेश की सुविधा देता है।

सिंगापुर बना सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाला देश

सिंगापुर ने दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट होने का मुकाम बरकरार रखा है, जिससे वहां के नागरिक 193 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते हैं। जापान और दक्षिण कोरिया 190 देशों की वीजा-मुक्त पहुंच के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

भारत की रैंकिंग में सुधार के पीछे राजनयिक प्रयास

भारत की रैंकिंग में दो नए वीजा-मुक्त गंतव्यों के जुड़ने के बावजूद आठ स्थान का सुधार देखा गया है। इस उपलब्धि का श्रेय राजनयिक संबंधों और द्विपक्षीय समझौतों में मजबूती को दिया जा रहा है।

सऊदी अरब को भी मिला फायदा

इस वर्ष की रैंकिंग में सऊदी अरब ने भी चार नए वीजा मुक्त गंतव्यों को जोड़ा है और अब वह 54वें स्थान पर पहुंच गया है। यह उसकी अब तक की सबसे बेहतर स्थिति मानी जा रही है।

अमेरिका और ब्रिटेन की रैंकिंग में गिरावट

जहां एक ओर एशियाई देशों की स्थिति मजबूत हो रही है, वहीं अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम की पासपोर्ट रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है। अमेरिका अब केवल 182 गंतव्यों तक वीजा-मुक्त पहुंच के साथ 10वें स्थान पर है।

यह पहला मौका है जब अमेरिका के शीर्ष 10 से बाहर होने का खतरा सामने आया है।ब्रिटेन अब 186 देशों तक पहुंच के साथ छठे स्थान पर खिसक गया है।

यूरोपीय देशों की मजबूत स्थिति बरकरार

डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली और स्पेन संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं, जिनके पासपोर्ट पर 189 देशों में यात्रा संभव है।ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, नीदरलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल और स्वीडन चौथे स्थान पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड, ग्रीस और स्विट्ज़रलैंड संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *