Travel Agent Fraud : जालंधर के एजेंट के कारनामों ने 7 लोगों को खिलवाई जेल की हवा, ठगी का ऑफिस फिर खुला
दिल्ली पुलिस ने आकर बंद करवाई थी Travel agent की ठगी की दुकान, फेक इवेंट से इकट्ठा करते थे फंड, जालंधर पुलिस की संरक्षण में फिर खुला, एक और ट्रैवल एजेंट फंसा
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। फेक इवेंट के नाम पर करोड़ों रुपए ठगने वाले एक नामी Travel Agent की गंदी करतूत के कारण 7 लोग आज जेल की हवा खा रहे हैं। दिल्ली पुलिस को दिखाने के लिए फेक बंद ऑफिस दिखा दिया और जालंधर पुलिस की सरपरस्ती में ऑफिस धड़ल्ले से चल रहा है, बस फर्क इतना है कि अब बोर्ड नहीं लगाया है पर प्रमोशन लगातार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जालंधर में ट्रैवल एजेंटी का धंधा करने वाले दो नंबर के एजेंट ने क़रीब सात युवकों को अमेरिका भेजने की ज़िम्मेदारी ली थी जिसके बाद युवकों ने सारे दस्तावेज एजेंट को दे दिए।
इस पूरे काम में एजेंट का साथ उसके पड़ोसी एजेंट ओर एक नक़ली फंड दिखाने वाले ने किया। जिसके बाद एजेंट ने खुद से बनाएँ कुछ नक़ली पेपर उनकी फ़ाईल में लगा दिए जो युवक जैसे ही एंबेसी पहुँचे तो वहाँ उन्हें एंबेसी के कर्मियों ने संबंधित थाने की पुलिस बुलाकर पकड़वा दिया। पकड़े गए युवकों ने पुलिस को ट्रैवेल एजेंट का नाम बताया तो दिल्ली पुलिस ने जालंधर पुलिस के साथ मिलकर रेड करके उक्त एजेंट का आफिस बंद करवा दिया पर एजेंट इतना शातिर था कि उसने दिल्ली पुलिस से सेटिंग करके किसी बंद आफिस के बाहर अपने आफिस के फ़्लैकस बोर्ड लगाकर फ़ोटो खिंचवा आफिस बंद होने का दावा करते पुलिस को वापिस भेज दिया।
अब एजेंट अपना ठगी का आफिस जालंधर पुलिस की मेहरबानी से खोलकर फिर से लोगों को लूट रहा है हालाँकि उसने आफिस के बाहर से अपने बोर्ड उतार दिए हैं बता दें कि ये एजेंट वो है जिसने पूरे शहर में अपने बोर्ड लगाकर कई भोले भाले लोगों को लूटा है जिसने अब अंदर खाते अमेरिका का धंधा शुरू किया था जिसमें करोड़ों कमाने के बाद ये अब अपनी ऊँची पहुँच बना चुका है इतना ही नहीं इसके साथ एक अन्य ट्रैवल एजेंट ओर एक नकली फंड दिखाने वाला भी मिलकर लोगों को लूटने का धंधा करता है। जलद इस एजेंट की काली करतूत ओर नाम का खुलासा किया जाएगा ताकि अन्य लोग इसके जाल में फँसने से बच सके।