नकली टिकट दे Travel Agent ने डेढ़ लाख ठगे, हंगामे के बाद दफ्तर बंद कर फरार
पीड़ित बोला: फेसबुक पर अराध्या इंटरप्राइज नामक Travel Agent का विज्ञापन देखा था तो विश्वास में दे दिए पैसे
जालंधर। थाना नवी बारादरी के अन्तर्गत आते संविधान चौक के पास ग्रैंड माल में सुबह व्यक्ति ने निजी Travel Agent पर ठगी के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। माछीवाड़ा के रहने वाले गुरदीप सिंह ने बताया कि उसने फेसबुक पर अराध्या इंटरप्राइज नामक ट्रैवल एजेंट का विज्ञापन देखा था। https://punjabhotmail.com/
जिसके बाद वह ट्रेवल एजेंट के झांसे में आ गया और ट्रेवल एजेंट ने मलेशिया भेजने के लिए उससे डेढ़ लाख रुपए लिए और बाद नकली टिकट तैयार उसके हाथ में दे दी। नकली टिकट का पता चला पर उसके उक्त एजेंट के दफ्तर में पहुंच विरोध किया तो ट्रैवल एजेंट के दफ्तर की मेडम ने उसे 50 हजार रुपए देने की बात कही लेकिन पैसे नहीं दिए। https://punjabhotmail.com/cheating-of-rs-5-lakh-in-the-name-of-sending-money-to-america-case-of-fraud-registered-against-travel-agent/
जिसके चलते वह परेशान होकर मंगलवार उक्त ट्रैवल एजेंट दफ्तर बंद मौके से फरार हो गया और उसने घटना के संबंधित पुलिस को सूचित किया।