Breaking NewsBusinessChandigarhFeaturedIndiaInternationalPositive Newsजालंधरनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

राष्ट्रपिता गांधी और शास्त्री जयंती पर व्यापारियों ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन, विजयदशमी की दी शुभकामनाएं

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 156वीं जयंती एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 121वीं जयंती पर आज ट्रेडर्स फोरम के संस्थापक सदस्य व व्यापारी नेता रविंद्र धीर, बलजीत सिंह अहलूवालिया, अमित सहगल, अरुण बजाज, नरेश मल्होत्रा, विजय धीर, अंकुर गुप्ता, सुरेश गुप्ता, विपिन प्रिंजा, रमेश आनंद, संदीप गांधी, बालकृष्ण और राजेंद्र चतरथ सहित अन्य सदस्य उनके स्मारकों पर नतमस्तक हुए।

इस अवसर पर व्यापारी नेताओं ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी। उन्होंने आधी धोती पहनकर सादगी से जीवन जिया और चंपारण सत्याग्रह व विदेशी कपड़ों की होली जलाकर स्वतंत्रता की अलख जगाई।

वहीं, शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नेताओं ने कहा कि उनके दिए “जय जवान, जय किसान” के नारे ने देश को आत्मनिर्भरता और नई सोच दी। सादगीपूर्ण जीवन और आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने देशवासियों को एकता और मेहनत का संदेश दिया।

अंत में सभी व्यापारी नेताओं ने महानगर वासियों को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *