BJP PunjabBreaking NewsINDIA-PAK WarIndian ArmyPositive Newsचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशधर्म-कर्मपंजाबफीचर्सराजनीति समाचारराज्य समाचार

Tiranga Yatra: ऑपरेशन सिंदूर की विजय व सैनिकों के सम्मान में जालंधर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली

Spread the love

हजारों राष्ट्र भक्तों ने तिरंगा यात्रा में सैनिकों के सम्मान में भरी हुंकार, प्रभु श्री राम चौंक से होते हुए प्रमुख बाजारों से गुजरी

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Tiranga Yatra organised in Jalandhar) राष्ट्रीय सुरक्षा नागरिक मंच जालंधर द्वारा शहर की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संस्थाओं ने ऑपरेशन सिंदूर की विजय व सैनिकों के सम्मान को समर्पित पंजाब की पहली भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया।

इसमें हजारों राष्ट्र भक्तों ने तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर सैनिकों के सम्मान में भारी हुंकार भरी।यह तिरंगा यात्रा श्री राम चौक से होते हुए शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए बापिस उसी स्थान पर संपन्न हुई। राष्ट्रीय सुरक्षा नागरिक मंच से सुशील शर्मा ने इस यात्रा में सम्मिलित होने पर सभी का धन्यवाद किया।

इस मौके मंच का संचालन अशोक सरीन हिक्की ने किया।इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य पहलगाम हमले में निर्दोष पर्यटकों को मारने वाले आतंकियों का खात्मा करके भारतीय सेना द्वारा पूरे विश्व में बढ़ाए गए गौरव को समर्पित थी।इस मौके भारत माता की जय के नारों ने पूरे वातावरण को देश भक्ति के रंग में रंग दिया।

इस मौके सभी ने एकस्वर में कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम को सैल्यूट कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि इस माहौल में जवानों के अदम्य साहस और वीरता ने ही भारत ने पाकिस्तान के हौसले पस्त किए और दुनिया ने पाकिस्तान व उसके आकाओं के बेशर्मी भरे उस चेहरे को भी देखा, जिसमें आतंकियों के जनाजे में वहां के नेता व सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि कमज़ोर पाकिस्तान बिना आधार के आज जिस प्रकार का दुस्साहस कर रहा है,ऑपरेशन सिंदूर उसी जीत को समर्पित थी।उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में यह संदेश चला गया कि भारत की तरफ जो भी अंगुली उठाएगा और राष्ट्र के सम्मान के विरुद्ध सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य करेगा उसे मिट्टी में मिलाने में हमारी सेना समय नहीं लगायेगी।

आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बर्बर घटना की निंदा दुनिया ने की थी लेकिन आतंकवाद की जड़ पाकिस्तान पूरी तरह मौन रहा।सभी ने कहा कि भारत की शान की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार ने सारे प्रमाण देकर पाकिस्तान को बहुत बार बताया पर पाकिस्तान फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो अंत में ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया।

सभी ने कहा कि भारतीय सेना के पराक्रम व शौर्य का लोहा पूरी दुनिया ने माना और भारत ने दुनिया को भी संदेश दिया कि हम छेड़ेंगे नहीं, लेकिन छेड़ने वालों को छोड़ेंगे नहीं।इस अवसर पर धार्मिक विभूतियों में स्वामी सच्चिदानंद जी दिव्य ज्योति,बाबा राज किशोर, महामंडलेश्वर केशव दास जी, महामंडलेश्वर बंसी दास जी, महंत पवन दास जी, मंहत हरि राम जी,मंहत राजू दास, महंत सुरेश दास, नामधारी संत राम सिंघवी,महंत योगेश्वर दास, आचार्य उमेश दुबे, महंत हर्ष,

हिन्दू जागृति मंच मंदीप बक्शी,पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश,विद्यायक अश्वनी शर्मा, विधायक जंगी लाल महाजन,दयाल सिंह सोढ़ी, राकेश राठौर, पूर्व सांसद श्वेत मलिक,पूर्व सांसद सुशील रिंकु,पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना,पूर्व डीजीपी परमजीत सिंह गिल,पूर्व मंत्री डॉ हरबंस लाल,पूर्व चेयरमैन रवि करण सिंह कहलों पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया,पूर्व मंत्री अरविंद खन्ना,पूर्व मंत्री मनप्रीत बादल,पूर्व विधायक जगबीर बराड़,पूर्व विधायक हरचंद कौर,पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद,

पूर्व विधानसभा स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल,पूर्व विधायक हरजिंदर सिंह ठेकेदार,आर एस लद्दर,सुशील शर्मा,पूर्व सीपीएस केडी भंडारी, पूर्व विधायक सुरजीत कुमार ज्यानि,पूर्व विधायक शीतल अंगुराल, पूर्व सीपीएस अविनाश चंद्र,अनिल सरीन,पूर्व विधायक फतेह जंग बाजवा, अमनजोत कौर अहलूवालिया,जीवन गुप्ता,वरिष्ठ भाजपा नेत्री करमजीत कौर, मनोज नन्हा, संदीप सहगल,अशोक सरीन हिक्की, राजेश कपूर, अमरजीत सिंह गोल्डी, ध्रुव वधवा, तरुण कुमार,

अशोक चड्ढा, प्रमोद कश्यप,अजय चोपड़ा,सोनू हंस,गौरव राय, दविंदर कालिया, सतनाम बिट्टा, करनैल सिंह ढिल्लों,मॉडल टाऊन मार्किट अध्यक्ष राजीव कुमार दुग्गल, ललित बब्बू, अनिल सच्चर,दीवान अमित अरोड़ा, अजमेर सिंह बादल, किशनलाल शर्मा,अनु शर्माअशीष सहगल,नीरज गुप्ता,अनुज शारदा, दिनेश खन्ना,

पार्षद राजीव ढींगरा, मनीष बल, राजिंदर कौर बादल,मीनू शर्मा, शमा,मीनू शर्मा, अमरजीत सिंह अमरी,किरण जगोता,मीनू सेठी, निशा महाजन,मोहम्मद मुमताज,मनिंदर कौर, प्रदीप खुल्लर,ब्रजेश शर्मा, नरेन्द्र पाल सिंह ढिल्लों, कुलदीप मानक,नरेश वालिया, हरविंदर पप्पू, जॉर्ज सागर,और सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *