Big Breaking: स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरी ई-मेल से मचा हड़कंप, खाली कराए गए कैंपस… हाई अलर्ट पर शहर
पंजाब हॉटमेल, नई दिल्ली। दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला थम नहीं रहा है। गुरुवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी के छह स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया।

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्कूल परिसर खाली कराए और बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया गया।
धमकी मिलने वाले स्कूलों में द्वारका सेक्टर-5 स्थित बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, प्रसाद नगर स्थित आंध्र एजुकेशन सोसाइटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, छावला का राव मान सिंह स्कूल, द्वारका सेक्टर-1 स्थित मैक्सफोर्ट स्कूल और द्वारका सेक्टर-10 स्थित इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं।
दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अब तक किसी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले, बुधवार को भी दिल्ली के 55 से अधिक स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिली थीं। वहीं, 18 अगस्त और मई 2024 में भी ऐसी ही घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
लगातार मिल रही धमकियों से छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रशासन में डर का माहौल है। पुलिस साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से इन ईमेल्स की जांच में जुटी है।