AdministrationBreaking NewsChandigarhCityCourtCrimeDelhiFeaturedGovernmentIndiaPunjab Policeअपराध समाचारजालंधरपंजाबफतेहगढ़ साहिबराज्य समाचारलुधियाना

पंजाब के ‘Court’ परिसरों को बम से उड़ाने की धमकी, लुधियाना–फतेहगढ़ साहिब हाई अलर्ट पर

Spread the love

सुबह-सुबह धमकी भरा ई-मेल, लुधियाना कोर्ट में ‘नो वर्क डे’ घोषित… वकील बोले- ऐसे माहौल में काम नहीं करेंगे

#BombThreat #LudhianaCourt #FatehgarhSahib #HighAlert #NoWorkDay #PunjabNews #SecurityAlert #CourtNews #PoliceOnAlert #DogSquad #BombSquad

पंजाब हॉटमेल, लुधियाना/फतेहगढ़ साहिब (मनमोहन सिंह)। पंजाब में अदालतों (Court) की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर स्थिति सामने आई है।

बुधवार सुबह लुधियाना जुडिशियल की आधिकारिक ई-मेल आईडी (E-mail) पर कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे प्रशासन, पुलिस और न्यायिक व्यवस्था में हड़कंप मच गया।

सुरक्षा कारणों के चलते लुधियाना कोर्ट परिसर में तुरंत नो वर्क डे घोषित कर दिया गया।धमकी की सूचना मिलते ही बार एसोसिएशन लुधियाना के प्रधान को अवगत कराया गया, जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।

कोर्ट खुलने से पहले ही पूरे परिसर को खाली करवा लिया गया। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें कोर्ट परिसर, पार्किंग, वकीलों के चैंबर और अन्य संवेदनशील स्थानों की सघन तलाशी में जुट गईं।

जिला बार संघ के प्रधान विपन सग्गड़ ने वकीलों को भेजे संदेश में बताया कि 26 जनवरी को लेकर संवेदनशील माहौल है, ऐसे में किसी भी तरह का जोखिम नहीं लिया जा सकता।

उन्होंने वकीलों से अगली सूचना तक चैंबर्स में न आने और पुलिस को जांच करने देने की अपील की है।

फतेहगढ़ साहिब न्यायिक परिसर को भी धमकी, एंट्री बंद कर परिसर खाली

उधर फतेहगढ़ साहिब स्थित न्यायिक परिसर को भी बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं और एहतियातन कोर्ट परिसर की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट के भीतर मौजूद वकीलों, कर्मचारियों और आम लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर पूरा परिसर खाली करवा दिया गया।

भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जबकि बम निरोधक दस्ते द्वारा हर कोने की बारीकी से जांच की जा रही है। आसपास के इलाके को भी सील कर दिया गया है।

प्रशासन ने आम जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ही अदालतों के कामकाज को लेकर अगला निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *