Breaking Newsइलेक्शनचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारविधानसभा उपचुनाव 2024

Punjab BREAKING New : कई सालों बाद हुआ ऐसा… पंजाब विधानसभा Bye-election नहीं लड़ेगा SAD, पार्टी की वर्किंग कमेटी में हुआ ये फैसला, पढ़ें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। Punjab पॉलिटिक्स में बड़ा फिर बदलाव देखने को मिला है जहां क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल SAD पंजाब विधानसभा में इलेक्शन नहीं लड़ेगा। आज शिरोमणि अकाली दल कोर कमेटी की मीटिंग में यह फैसला लिया गया। पंथक संकट से घिरे शिरोमणि अकाली दल (SAD) चार सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव नहीं लड़ेगा।

यह फैसला आज पार्टी की वर्किंग कमेटी और जिला प्रधानों की मीटिंग में लिया गया है। करीब दो घंटे तक चली मीटिंग में इस मुद्दे पर मंथन चला, जिसके बाद यह फैसला हुआ है। पार्टी के सीनियर नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी है।

Punjab की पॉलिटिक्स में SAD का दबदबा पर इस बार पार्टी प्रधान की वजह से बैक फुट पर

उन्होंने कहा कि हम श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश का हमेशा पालन करते हैं। 30 अगस्त प्रधान को तनखैया घोषित किया गया। 31 तारीख को वह अकाल तख्त साहिब पर हाजिर हो गए थे। लेकिन समय काफी निकल गया था। कई बार सिंह साहिब को बेनती की गई फैसला सुनाया जाए। लेकिन अब चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है। लोग चाहते थे कि गिद्दड़बाहा हलके से प्रधान सुखबीर बादल चुनाव लड़े। लेकिन जैसे ही कल जत्थेदार साहिब का आदेश आया है उससे साफ है कि वह चुनाव प्रचार नहीं कर सकते हैं। सारी पार्टी ने फैसला लिया है कि हम श्री अकाल तख्त साहिब के फैसले से बाहर नहीं जाएंगे। इस दौरान चुनाव से बाहर रहने का फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *