इस Dilwali पटाखों की रौनक अब नए ठिकानों पर: सुरक्षा के मद्देनजर इन दो जगहों पर लगेगी अस्थायी मार्किट, ऐसे होंगे इंतजाम
अवैध पटाखा बेचने वालों की खैर नहीं, पुलिस की पैनी नजर
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। इस साल दीवाली पर जालंधर के बर्ल्टन पार्क में पटाखा मार्किट नहीं लगेगी। निर्माण और नवीनीकरण कार्यों के चलते जिला प्रशासन ने दो नए स्थानों को अस्थायी पटाखा मार्किट के लिए निर्धारित किया है – घास मंडी लंबा पिंड और लायलपुर खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड।
जिला मैजिस्ट्रेट डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम की व्यवहार्यता रिपोर्ट के आधार पर इन दोनों स्थानों का चयन किया गया है।
उन्होंने कहा कि पटाखा मार्किट में एक्सप्लोसिव रूल्स, 2008 के तहत सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।
इसके साथ ही डिप्टी कमिश्नर ने पुलिस, नगर निगम और अग्निशमन विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार समय पर सुनिश्चित किया जाए।
ताकि शहरवासियों को सुरक्षित और व्यवस्थित पटाखा मार्किट की सुविधा मिल सके।