AgricultureBreaking NewsChandigarhCityFeaturedIndiaजालंधरनई दिल्लीपंजाबबठिंडाराज्य समाचार

“माफ़ी का टाइम चार साल पहलां सी”: अहंकार टूटा तो आई बठिंडा, बुजुर्ग किसान महिला महिंदर कौर ने कंगना को कहीं दो टूक… पढ़ें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल,जालंधर। किसान आंदोलन के दौरान दिए गए विवादित बयान को लेकर दर्ज मानहानि मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत को बठिंडा कोर्ट में पेश होना पड़ा। कोर्ट में पेशी के बाद कंगना द्वारा माफ़ी मांगे जाने पर, शिकायतकर्ता बेबे महिंदर कौर ने सख्त प्रतिक्रिया दी।

महिंदर कौर ने कहा, “माफ़ी का टाइम चार साल पहलां सी, हुण ता केस लड़ा गी।” उन्होंने कहा कि अगर कंगना को सच में पछतावा होता तो उस समय माफ़ी मांगती, जब उन्होंने अपमान किया था।

“अब तो अदालत से फटकार पई, तद बठिंडा आई है। पहले ता दिल्ली तो वीडियो कॉल से पेश होणा चाहूंदी सी, पर अदालत ने ओ याचिका खारिज कर दित्ती।

”महिंदर कौर ने कंगना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने एक बुजुर्ग महिला की छवि खराब कर दी। “कंगना खुद ता मौजों में बैठी रहिंदी सी, सानूं बसां दे धक्के खाणे पए। ओ सरकारां दी बड़ाई करदी रही, सानूं बदनाम करदी रही।

”उन्होंने आगे कहा, “पहले फिल्मां करदी सी, फिर सांसद बन के सोच लिया कि ओह बहुत वड्डी हो गई। पर कानून सब लिए एक है, चाहे अमीर हो जा गरीब।

अदालत ने दिखा दित्ता कि कानून दी ताकत किसे तो नहीं डरदी।”अगली सुनवाई 24 नवंबर कोअब इस मामले की अगली सुनवाई 24 नवंबर को होगी।

कंगना की ओर से सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए हर पेशी से छूट की अर्जी दायर की गई है, जिस पर कोर्ट ने शिकायतकर्ता पक्ष से जवाब मांगा है।

महिंदर कौर के वकील ने इसका विरोध करते हुए कहा कि “कानून की नजर में मुलजिम तो मुलजिम है, चाहे वो सांसद ही क्यों न हो। हर पेशी पर हाजिरी जरूरी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *