पत्रकार और NRI भाई से बदसलूकी करने वाला SHO लाइन हाजिर, मीडिया एसोसिएशनों ने एकजुट होकर थाना घेरा
पंजाब हॉटमेल, जालंधर (मनमोहन सिंह): जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। मॉडल हाउस इलाके में वरिष्ठ पत्रकार वारिस मलिक और उनके NRI भाई के साथ थाना पांच के तत्कालीन एसएचओ यादविंदर सिंह द्वारा कथित बदसलूकी का मामला तूल पकड़ गया।

आरोप है कि सड़क पर निजी गाड़ियों की टक्कर से बचने के बाद एसएचओ ने पहले गालियां दीं, फिर कुछ दूरी पर पत्रकार की कार घेरकर उनका कॉलर पकड़ते हुए धमकाया। इतना ही नहीं, पत्रकार के भाई को बिना किसी अपराध के थाने ले जाकर कथित तौर पर मारपीट की गई।
घटना के विरोध में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन, प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन और पंजाब प्रेस क्लब के 100 से अधिक पत्रकार थाना पांच में धरने पर बैठ गए।
मौके पर पहुंचे एडीसीपी सिटी-2 हरिंदर सिंह गिल ने पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर से बातचीत के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए एसएचओ यादविंदर सिंह को थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया।
धरने में प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रधान सुरिंदर पाल, पंजाब प्रेस क्लब के प्रधान जसप्रीत सिंह सैनी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के प्रधान संदीप साही और मीडिया क्लब के प्रधान गगन वालिया भी मौजूद रहे।
इस कार्रवाई के बाद पत्रकारों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग दोहराई, वहीं पुलिस प्रशासन ने कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया।
#JalandharNews #JournalistAssault #MediaUnity #PoliceAction #SHOLineHajir #PressFreedom #PunjabNews #Journalism #ModelHouse #BreakingNews
