बड़ी खबर: चंडीगढ़ में हाई अलर्ट, पंजाब–हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट को बम से उड़ाने की धमकी… परिसर खाली करवाया; CISF तैनात
#BigBreaking #ChandigarhNews #BombThreat #CivilSecretariat #PunjabHaryana #HighAlert #SecurityAgencies #CISF #BreakingNews
पंजाब हॉटमेल ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा के संयुक्त सिविल सेक्रेटेरिएट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
धमकी की सूचना मिलते ही सिविल सेक्रेटेरिएट में कार्यरत कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हो गईं।

धमकी सामने आते ही CISF और खुफिया एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया और पूरे सिविल सेक्रेटेरिएट परिसर की गहन जांच शुरू कर दी गई।
एहतियात के तौर पर कर्मचारियों से अपने-अपने ऑफिस तुरंत खाली कर बाहर निकलने की अपील की गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में कर्मचारी इमारत से बाहर आते नजर आए।
अधिकारियों ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही चंडीगढ़ के कई कॉन्वेंट स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके चलते स्कूलों को तत्काल खाली कराया गया था।
लगातार मिल रही धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है और पूरे शहर में सतर्कता और कड़ी निगरानी बरती जा रही है।
फिलहाल सिविल सेक्रेटेरिएट परिसर में हाई अलर्ट घोषित है और स्थिति पर प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियां लगातार नजर बनाए हुए हैं। जांच पूरी होने तक सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहने की संभावना है।
