पटियाला में स्कूली बच्चों की जान पर बना संकट: नाले में पलटी बस, 20 छात्र फंसे…! लोग गुस्साए
पंजाब हॉटमेल, जालंधर/पटियाला। पंजाब के पटियाला जिले में स्कूल खुलने के पहले ही दिन एक चौंकाने वाला हादसा हो गया। नाभा के पास इंडो-ब्रिटिश प्राइवेट स्कूल की बस, जिसमें करीब 20 छात्र सवार थे, ककराला-दुल्लदी मार्ग पर फिसलकर एक नाले में जा गिरी।

हादसे का कारण खराब सड़क और सामने से आ रहे वाहन को बचाने की कोशिश बताया जा रहा है।बस के पलटते ही आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों ने बहादुरी दिखाते हुए शीशे तोड़कर सभी बच्चों को बाहर निकाला।

सौभाग्य से सभी छात्र सुरक्षित हैं, हालांकि कुछ को मामूली चोटें आईं, जिनका मौके पर ही इलाज किया गया।
लापरवाही पर अभिभावकों और ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
हादसे की सूचना मिलते ही अभिभावक घटनास्थल पर पहुंचे। बच्चों को सुरक्षित देखकर उन्होंने राहत की सांस ली, लेकिन साथ ही स्कूल प्रशासन और बस प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए।
ग्रामीणों ने कहा कि अधिकांश प्राइवेट स्कूल बसें फिटनेस जांच और सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रही हैं, जो बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ है।
प्रशासन से की गई कड़ी कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की कि प्राइवेट स्कूल बसों की नियमित जांच, ड्राइवर की योग्यता और बस की फिटनेस को लेकर सख्ती बरती जाए। उ
न्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आगे और बड़े हादसे हो सकते हैं।यह हादसा स्कूल प्रबंधन और परिवहन विभाग के लिए चेतावनी है कि बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी अनदेखी अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी।