Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाब

Jalandhar में चोरों का कारनामाः थाने में घुस सामान ले उड़े, Police चोर-चोर चिल्लाती रही, बढ़ रहा क्राइम

Spread the love

जालंधर। महानगर Jalandhar में चोरी की वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं इसी बीच अब चोरों को पकड़ने वाली पुलिस का घर भी सुरक्षित नहीं है, क्योंकि सिटी के हाईटेक चोर थाने में घुसकर चोरी की वारदातें करने में लग गए है। ऐसा ही वाकया थाना-8 के अंदर हुआ है, जहां थाने में घुसकर चोर थाने के मालखाने तक पहुंचा और वहां से टीवी चुरा कर भाग निकला। वहीं हाथ में टीवी लिए भाग रहे चोर पर थाने के संतरी की नजर पड़ गई। इस दौरान संतरी के होश उड़ गए।

Jalandhar के पुलिस डिवीजन नंबर आठ की प्रतीकात्मक तस्वीर।

आरोपी की पहचान गौतम पुत्र राजेश निवासी रामनगर के रूप में हुई है। उसने तुरंत शोर मचाया, चोर-चोर कोई पकड़ों, शोर सुनकर अन्य मुलाजिमों के साथ पीछा करके चोर को टीवी समेत काबू कर लिया। थाने में दर्ज की गई एफआईआर में एएसआई चरणजीत सिंह ने बयान दिए कि वह थाने में मौजूद थे। इसी दौरान संतरी सरदूल सिंह ने ‘चोर- चोर’ का शोर मचाया तो उन्होंने टीवी उठाकर भाग रहे चोरा का पीछा करके उसे काबू कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *