JALANDHAR के थानेदार राजेश का कारनामा
JALANDHAR में कैसे खेला पैसे का खेल, पढे पूरी इनसाइड स्टोरी….
जालंधर। पंजाब में Jalandhar के थाना रामामंडी के एसएचओ राजेश कुमार अरोड़ा को कमिश्नरेट पुलिस ने रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि अरोड़ा के खिलाफ उन्हीं के थाने में केस दर्ज किया गया है। वहीं, एसएचओ के 2 साथी मुलाजिमों को भी एफआईआर में नामजद कर लिया गया है। जिनकी पहचान संदीप और मुलाजिम अनवर के रूप में हुई है।इंस्पेक्टर राजेश अरोड़ा द्वारा स्पा सेंटर मालिक से करीब 2.50 लाख रुपए बतौर रिश्वत ली गई थी। इसी मामले में उन्हें उन्हीं के अधिकारियों ने शुक्रवार को सुबह गिरफ्तार कर लिया था।
सूचना है कि उन्हें हिरासत में लेकर थाना नवी बारादरी लाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जल्द पुलिस राजेश अरोड़ा को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। राजेश अरोड़ा की गिरफ्तारी के बाद से सिटी पुलिस के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।फिलहाल मामले में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने इसकी अधिकारिक पुष्टि की है।
https://punjabhotmail.com/sho-had-shown-kindness-by-taking-money-from-spa-center-arrested/
मिली जानकारी के अनुसार थाना रामामंडी में ही तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। केस में करप्शन एक्ट सहित आईपीसी की धारा 342 के तहत केस दर्ज किया है। केस शुक्रवार को तड़के सुबह दर्ज किया गया है और उसके खिलाफ तुरंत एसएचओ को थाने से ही हिरासत में ले लिया गया था। JCP संदीप कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।पुलिस को दिए गए बयानों में तरन एनक्लेव, दकोहा (रामामंडी) के रहने वाले राजेश कुमार उर्फ साबी ने कहा- वह रामामंडी के पास ग्रैंड बॉडी नाम से एक स्पा सेंटर चलाता है।
साबी ने कहा पुलिस को बताया कि बुधवार को शाम करीब चार बजे पुलिस मुलाजिम अनवर और संदीप ने अपनी टीम के साथ उनके स्पा सेंटर पर रेड की थी।साबी ने पुलिस को बताया कि जब पुलिस द्वारा रेड की गई तब स्पा सेंटर में अपनी पत्नी गीता मौजूद थी। उसके साथ स्पा सेंटर में काम करने वाली 4 लड़कियां भी सेंटर के अंदर थी। जहां दोनों मुलाजिमों द्वारा महिलाओं से बत्तमीजि की गई और अंदर लगा CCTV बंद करवा दिया गया।जिसके बाद सेंटर में लगा सीसीटीवी भी उतार लिया गया।
पीड़ित ने कहा- बिना किसी लेडी पुलिस मुलाजिम के सभी महिलाओं को थाना रामामंडी की चौकी नंगल शामा ले जाया गया और वहां पर उन्हें गैर कानूनी तरीखें से रखा गया।पुलिस को दिए गए बयानों में साबी ने कहा- जब उन्हें इस बारे में पता चला तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। जिसके बाद पुलिस ने बिना केस दर्ज किए गए साबी की पत्नी और उनकी 4 महिला वर्कर्स को छोड़ दिया। इसके बदले में करीब 2.50 लाख रुपए की मांग की गई थी।पीड़ित ने किसी तरह ढ़ाई लाख रुपए इकट्ठा कर पुलिस को दिए गए। दोनों मुलाजिमों ने साबी से कहा कि ये पैसे राजेश अरोड़ा को देने हैं, इसलिए ढ़ाई लाख से कम नहीं कर सकते। पीड़ित ने पैसे तो दिए गए, मगर बाद में मामले की शिकायत भी पुलिस अधिकारियों को दी।