तरनतारन की SSP डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल निलंबित: चुनाव आयोग की सख्त कार्रवाई, पढ़ें क्यों?
अमृतसर CP गुरप्रीत सिंह भुल्लर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़। भारतीय चुनाव आयोग ने पंजाब के तरनतारन जिले की SSP डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।

यह कदम आयोग ने चुनावी आचार संहिता के तहत प्रशासनिक निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उठाया है।
इसके साथ ही अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर (IPS) को तरनतारन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि जिले में कानून-व्यवस्था और चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

जानकारी के अनुसार, आयोग ने यह निर्णय तरनतारन में चल रही चुनावी तैयारियों की समीक्षा और कुछ शिकायतों की जांच के बाद लिया है।
#TarnTaran #PunjabNews #ElectionCommission #RavjotKaurGrewal #Suspension #GurpreetSinghBhullar #PunjabPolice #BreakingNews #Chandigarh #LawAndOrder
