तरनतारन by-election: आचार संहिता लागू होने के बाद 57 करोड़ से अधिक पकड़े, चुनाव में झौंका जा रहा पैसा… 11 नवंबर को 1.92 लाख वोटर चुनेंगे अपना नेता !
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा की 21-तरनतारन सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने के बाद अब तक पुलिस प्रशासन ने 57 करोड़ 47 लाख रुपये से अधिक की नकदी, शराब, नशे और अन्य सामग्री जब्त की है।

चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत यह कार्रवाई लगातार जारी है।7 अक्टूबर से 3 नवंबर तक पंजाब पुलिस ने तरनतारन विधानसभा क्षेत्र में 51,429.50 लीटर शराब, 21,811.10 ग्राम नशीली दवाएं, 9,73,480 रुपये नकद और 37,85,700 रुपये का अन्य सामान जब्त किया। साथ ही 32,89,160 रुपये की अवैध वस्तुएं भी बरामद की गईं।
मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन को 24 घंटे निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। CCTV कैमरों से चेकपॉइंट पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि गैरकानूनी गतिविधियों और तस्करी को रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि वोटरों को लुभाने के लिए कैश या फ्री गिफ्ट बांटने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।तरनतारन विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,92,838 वोटर हैं — जिनमें 1,00,933 पुरुष, 91,897 महिलाएं और 8 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं।
इसके अलावा 1,357 सर्विस वोटर, 1,657 वरिष्ठ नागरिक (85 वर्ष से अधिक), 306 NRI वोटर और 1,488 दिव्यांग वोटर हैं। वहीं, 18-19 वर्ष के युवा वोटरों की संख्या 3,333 बताई गई है।
चुनाव के लिए कुल 222 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं — जिनमें 60 शहरी और 162 ग्रामीण क्षेत्र में होंगे।📅 वोटिंग तिथि: 11 नवंबर 2025📍 पोलिंग स्टेशन: 222 (114 लोकेशन पर)
#TarnTaranByElection #PunjabElections2025 #ModelCodeOfConduct #ElectionCommission #CCTVMonitoring #PunjabPolice #CashSeizure #DrugFreePunjab #VoteForChange #DemocracyInAction #ElectionUpdates #PunjabNews #Voters2025 #ElectionAlert #FreeAndFairElections
