Breaking Newsनई दिल्लीमुंबई

T-20 World Cup : इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराया, बुमराह-अर्शदीप-हार्दिक ने दिखाया कमाल, किंग कोहली के बल्ले से बरसे रन, भारत में आधी रात मनी दीवाली

Spread the love

t20 World Cup में शानदार पारी के लिए विराट कोहली मैन ऑफ द मैच, सूर्या का शानदार कैच, प्रधानमंत्री मोदी ने दी टीम को जीत की बधाई

पंजाब हॉटमेल, ब्यूरो। T20 World Cup के फाइनल में इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को जीत पर बधाई दी और कहा कि हमारी टीम t20 वर्ल्ड कप को घर लेकरआ रही है।

इसमें किंग कोहली की पारी और बुमराह-अर्शदीप-हार्दिक के गेंदबाजी में कमाल से भारत को चौथा आईसीसी ट्रॉफी दिला गया।

सूर्या के फाइनल ओवर में शानदार कैच के लिए याद रखा जाएगा T20 World Cup

साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। गेंद हार्दिक के हाथ में थी और लो फुल टॉस को डेविड मिलर ने लॉन्ग ऑन पर सीधा मारा।

लेकिन बीच में सूर्यकुमार यादव ने जज करते हुए शानदार कैच पकड़ा, थोड़ा बैलेंस बिगड़ तो कैच को मैदान की ओर उछाल कर बाउंड्री के उसे पर गए और जंप मार कर इस पर आकर फिर से कैच पकड़ लिया और यहीं से भारत ने मैच पकड़ लिया।

t20 वर्ल्ड कप में स्कोर बोर्ड और विकेट

भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित और कोहली ने शानदार शुरुआत दिलाई। लेकिन दूसरे ओवर में रोहित महाराज की गेंद पर कैच आउट हो गए, उसके बाद अगली गेंद पर ऋषभ पंत का विकेट भी गिर गया।

रोहित ने नो और पंत जीरो पर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव भी रबाडा की गेंद पर कैच आउट हुए। उसके बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच शानदार साझेदारी हुई। अक्षर पटेल 31 गेंद में 47 रन की शानदार पारी खेल का रन आउट हुए।

उसके बाद शिवम दुबे और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी। शिवम दुबे 16 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हो गए। इसी बीच विराट कोहली ने अपने गियर बदले और 59 गेंदों पर 79 दिन की शानदार पारी खेल कर आउट हुए।

हार्दिक और जडेजा ने भी बल्लेबाजी की। साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यान्सन को एक, केशव महाराज को दो, कगिसो रबाडा को एक और एनरिक नोर्खिया ने 2 विकेट लिए। तबरेज शम्शी को कोई विकेट नहीं मिला।

इसी तरह साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही, परी के दूसरे ओवर में बुमराह ने वीजा हेंड्रिक्स को चार रन पर बोल्ड कर दिया। एक छोर से क्विंटन डिकॉक ने पर जमा लिए थे तो दूसरी ओर से अर्शदीप ने चार रन के निजी स्कोर पर एडन मार्क्रम को पंत के हाथों कैच कर दिया।

उसके बाद क्विंटन डिकॉक और ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार बल्लेबाजी की। स्टब्स को अक्षर ने 31 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। उसके बाद हेनरिक क्लासिन क्रीज पर आए और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की।

क्लासेन ने 27 गेंदों में 52 रन की शानदार पारी खेली। उन्हें हार्दिक पांड्या ने विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच आउट कराया। उसके बाद बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में क्विंटन डि काक 31 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हो गए जिन्हें बुमराह ने बोल्ड किया।

इसके बाद क्रीज पर आए डेविड मिलर और मार्को जॉनसन ने पारी को संभालने की कोशिश की। एक समय पर साउथ अफ्रीका को चार ओवर में 26 रन चाहिए थे लेकिन हेनरिक क्लासिन के विकेट के बाद डॉट गेंदें खेल साउथ अफ्रीका ने खुद पर दबाव बना लिया।

उस दबाव पर 18 वे ओवर में बुमराह ने कील ठोक दी और मार्को यान्सन का विकेट निकालने के साथ सिर्फ एक ही रन दिया। उसके अगले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने 19 वां ओवर चार रन देकर निकाल दिया। आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे।

वर्ल्ड कप के आखिरी ओवर का रोमांच

आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। हार्दिक ने पहली बॉल लो फुल टॉस फेंकी, जिसे डेबिट मिलर ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से मारने की कोशिश की। जिस पर सूर्य ने शानदार कैच पकड़ा और मैच भारत की झोली में डाल दिया।

उसके बाद बैटिंग करने आए कैगिसो रबाडा ने ओवर की दूसरी गेंद पर चौक मार दिया। तीसरी और चौथी गेंद पर एक एक रन आया। इसी बीच हार्दिक ने एक गेंद वाइड डाल दी। अब साउथ अफ्रीका को दो गेंद पर जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। पांचवीं गेंद पर हार्दिक पांड्या ने रबाडा को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कर कर मैच भारत की झोली में डाल दिया और ओवर की आखिरी गेंद पर सिर्फ एक ही रन आया। भारत की ओर से अर्श दीप सिंह ने दो, बुमराह ने दो, अक्षर ने एक और हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *