Breaking NewsChandigarhCityCrimeIndiaPunjab Policeजालंधरनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

जालंधर में सस्पेंड SHO भूषण को पाक डॉन की धमकी: बोले- “मैंने बड़े सुधार दिए, तू क्या चीज”; पुलिस जांच कर रही

Spread the love

भूषण ने लगाया दूसरी पार्टी पर पाक एजेंसियों से लिंक का आरोप, जरनैल बोले- उन्हें पुलिस से जान का खतरा!

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। फिल्लौर थाने के सस्पेंडेड SHO भूषण कुमार से जुड़ा विवादित मामला अब और गंभीर हो गया है। रेप पीड़िता की मां से अश्लील बातचीत के आरोपों के बीच SHO भूषण ने नया वीडियो जारी कर कहा कि उनकी वीडियो को एडिट कर वायरल किया गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे कामरेड जरनैल सिंह का हाथ है, जिसके पाकिस्तान में बैठे लोगों से संबंध हैं। भूषण ने दावा किया कि उन्हें पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी से दो धमकी भरे कॉल आए।

कॉल में भट्टी ने कहा— “मैंने बड़े-बड़े सुधार दिए हैं, तू क्या चीज है।” SHO के अनुसार, यह कॉल पाकिस्तान से की गई थी, जिससे यह साफ होता है कि दूसरी पार्टी के पाक एजेंसियों से लिंक हैं।

SHO भूषण ने आगे कहा कि उन्होंने अपने इलाके में नशा और अवैध धंधों पर रोक लगाई, जिसकी वजह से कई लोग उनसे नाराज़ हैं और अब वही लोग साजिश रचकर उन्हें फंसा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने कोई गलती की है, तो जांच हो, लेकिन उनके 38 साल की ईमानदार नौकरी को गलत तरह से पेश न किया जाए।

भूषण का दावा है कि जरनैल सिंह और उसके गिरोह ने उनसे 1 करोड़ रुपये की डील करने की कोशिश की, और पैसे न देने पर वीडियो वायरल कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह गिरोह लोगों को फंसाकर पैसे ठगने का काम करता है और पाक एजेंसियों से जुड़ा हुआ है।

वहीं, जरनैल सिंह ने सभी आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि वह नशा विरोधी मुहिम से जुड़े हैं और SHO खुद ही ये कॉल करवा रहे हैं। जरनैल ने कहा कि अब उन्हें भी जान का खतरा है और वे पुलिस कमिश्नर से सुरक्षा की मांग करेंगे।

मामले के बढ़ने के बाद अब पुलिस और खुफिया एजेंसियां भी पाकिस्तान लिंक की जांच में जुट गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *