श्री सिद्ध बाबा सोडल ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी सुरिंदर चड्ढा का निधन, जालंधर में शोक की लहर
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर में गहरा शोक का माहौल है। समाजसेवा और धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहे श्री सुरिंदर चड्ढा, जो श्री सिद्ध बाबा सोडल ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी थे, अब हमारे बीच नहीं रहे।

वे स्वर्गीय श्री मदन लाल चड्ढा के पुत्र और निवासी 578, ऋषि नगर, इनकम टैक्स कॉलोनी के पास, मॉडल टाउन, जालंधर सिटी थे।
श्री सुरिंदर चड्ढा ने अपने जीवन में समाज के उत्थान, सेवा और मानवता के कार्यों को अपना ध्येय बनाया। उनकी सादगी, विनम्रता और सेवाभाव ने शहर के हर वर्ग के लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है।

उनके निधन की खबर से जालंधर के धार्मिक और सामाजिक संगठनों में गहरा शोक व्याप्त है।
अंतिम संस्कार गुरुवार, 24 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12:00 बजे,किशनपुरा श्मशान घाट, जालंधर में किया जाएगा।
शोक संतप्त परिवार:पत्नी – श्रीमती कविता चड्ढापुत्र – रूबल चड्ढा एवं दीक्षित चड्ढाभाई व भाभी – स्वर्गीय श्री राजिंदर चड्ढा एवं श्रीमती सुनीता चड्ढा(पॉपुलर केमिस्ट, खिंगरान गेट, जालंधर)।
परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों ने ईश्वर से प्रार्थना की है किदिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करेंऔर परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति दें। पंजाब हॉटमेल की टीम इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ सांत्वना प्रकट करती है।
