AmritsarBreaking NewsCentral GovernmentChandigarhCityCrimeDelhiGovernmentIndiaJalandharPoliticsPunjab Policeअमृतसरजालंधरपंचकुलापंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारहरयाणा

सुखबीर बादल के करीबी पीए को एजेंसियों ने उठाया, सियासी हलकों में मचा भूचाल… यह हो सकता है कारण!

Spread the love

#SatinderKohli #SukhbirBadal #ShiromaniAkaliDal #PunjabPolitics #SGPC #FinancialInvestigation #GuruGranthSahibCase #PoliticalNews #Jalandhar

पंजाब हॉटमेल, जालंधर/चंडीगढ़। पंजाब की राजनीति और सिख संस्थाओं से जुड़े गलियारों में उस समय हलचल तेज हो गई, जब शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से जुड़े माने जा रहे पीए सतिंदर कोहली की गिरफ्तारी की खबर सामने आई।

बताया जा रहा है कि जांच एजेंसियों ने उन्हें पंचकूला से हिरासत में लिया है। सतिंदर कोहली का नाम पहले ही श्री गुरु ग्रंथ साहब के 328 पावन स्वरूप चोरी मामले में सामने आ चुका है, जिससे यह कार्रवाई और अधिक संवेदनशील हो गई है।

सूत्रों के अनुसार, कोहली लंबे समय से जांच एजेंसियों के रडार पर थे। उन पर काले धन, संदिग्ध वित्तीय लेन-देन और आय के अज्ञात स्रोतों को लेकर गंभीर आरोप हैं।

प्रारंभिक जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर उनसे लंबी पूछताछ की संभावना जताई जा रही है। कोहली के एसजीपीसी से जुड़े रहने और कथित तौर पर करोड़ों रुपये के लेन-देन की भी जांच की जा रही है।

इस पूरे घटनाक्रम में सुखबीर बादल का नाम जुड़ने से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है, वहीं अकाली दल और एसजीपीसी से जुड़े नेताओं में साफ बेचैनी देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *