तरनतारन उपचुनाव में हलचल: BJP काउंटर के पास खड़ी संदिग्ध कार से मचा हड़कंप, फिलीपींस से आया वोटर; बूथों पर मोबाइल बैन
तरनतारन, पंजाब हॉटमेल। पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट पर आज, 11 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे तक चलेगी। सुबह 9 बजे तक 11% वोटिंग दर्ज की गई।

इसी दौरान, एक पोलिंग बूथ के बाहर BJP काउंटर के अंदर संदिग्ध कार खड़ी मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को हटवाया और मालिक की तलाश शुरू कर दी।

प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाते हुए आसपास के इलाकों में चेकिंग तेज कर दी है।वहीं, इस चुनाव में एक खास नजारा देखने को मिला जब फिलीपींस में रह रहे एनआरआई जगदीश सिंह ने अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए विशेष रूप से तरनतारन पहुंचकर मतदान किया।

कांग्रेस उम्मीदवार करनबीर सिंह बुर्ज, अकाली दल की सुखविंदर कौर और आम आदमी पार्टी के हरमीत सिंह सिद्धू ने भी परिवार के साथ वोट डाला।

यह सीट AAP विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के कारण खाली हुई थी। इस बार 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह की पार्टी ने पहली बार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारा है।

मतदान से तीन दिन पहले चुनाव आयोग ने अकाली दल की शिकायत पर एसएसपी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल को पद से हटा दिया था।चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।

मोबाइल फोन पोलिंग बूथों के अंदर ले जाने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। मतदाताओं के फोन बूथ पर जमा कर टोकन सिस्टम के जरिए सुरक्षित रखे जा रहे हैं, जो वोट डालने के बाद वापस मिलते हैं।

#TarnTaranByElection #PunjabPolitics #VotingUpdate #BJP #Congress #AAP #SAD #ElectionCommission #AmritpalSingh
