Sports City जालंधर का बढ़ेगा रुतबा: प्रदेश में स्पोर्ट्स नर्सरी खोलेगी मान सरकार: मोहिंदर भगत
जालंधर। प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार जल्द ही पंजाब में sports नर्सरी खोलने जा रही है। यह बात आप के सीनियर नेता एवं मीडियम इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मोहिंदर भगत ने कही। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे अपने विकास के लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए पंजाब सरकार 1000 स्पोर्ट्स नर्सरी खोलने जा रही है। सरकार ने पंजाब में स्पोर्ट्स नर्सरी खोलने के पथ पर काम करना शुरू कर दिया है इससे सभी खेलों को प्रोत्साहन मिलेगा। भगत ने कहा कि पहले खिलाड़ी पैसे की कमी के कारण कहीं दूसरे शहर में खेलने के लिए नहीं जा पाते थे। इसी कमी के कारण कइयों के सपने अधूरे रह गए। कई अच्छे खिलाड़ी होंगे जिन्होंने पैसे की कमी के कारण खेलना छोड़ दिया। शीघ्र ही पूरे पंजाब मे स्पोर्ट्स नर्सरी खोली जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार के ध्यान में यह भी है कि एक स्पोर्ट्स नर्सरी से दूसरी स्पोर्ट्स नर्सरी की दूरी 4 किलोमीटर तक हो ताकि खिलाड़ी आसानी से रास्ता तय कर खेलने के लिए पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि इससे युवा वर्ग का ध्यान खेलों की तरफ बढ़ेगा और मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान द्वारा शुरू की गई नशे के खिलाफ मुहिम को और बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं और खेलों की तरफ युवा पीढ़ी को बढ़ावा देना सरकार का सराहनीय कदम है।