जालंधर में पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: जग्गू भगवानपुरिया गैंग से जुड़े तीन बदमाशों से 6 पिस्तौल बरामद
मध्य प्रदेश से मंगवाते थे हथियार; अमृतसर में धर्मा हत्याकांड से जुड़ा मामला
पंजाब हॉटमेल, जालंधर।पंजाब में संगठित अपराध और अवैध हथियारों की सप्लाई चेन के खिलाफ जालंधर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गिरोह से जुड़े तीन अपराधियों से 6 पिस्तौल (.32 बोर) बरामद किए हैं।

यह खुलासा पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने किया है।जानकारी के मुताबिक, इन तीनों आरोपियों — मनकरण सिंह देओल, सिमरनजीत सिंह और जयवीर सिंह — को पुलिस ने छह दिन पहले हुए एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था।
उस समय भी उनके पास से दो पिस्तौल बरामद हुए थे। पूछताछ के दौरान तीनों ने खुलासा किया कि उन्होंने यह हथियार मध्य प्रदेश से अवैध रूप से मंगवाए थे और पंजाब में सक्रिय अन्य अपराधी गिरोहों को सप्लाई करने की योजना बना रहे थे।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि अब तक इन तीनों से कुल आठ पिस्तौल बरामद की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यह आरोपी जग्गू भगवानपुरिया गैंग के नजदीकी सहयोगी हैं और अमृतसर में हुए गैंगस्टर धर्मा हत्याकांड में भी शामिल रहे हैं।

पुलिस ने इनके खिलाफ थाना रामा मंडी में केस दर्ज कर लिया है और अब इस पूरे नेटवर्क के फॉरवर्ड व बैकवर्ड लिंक खंगाले जा रहे हैं।
पंजाब पुलिस ने बताया कि यह बरामदगी न केवल एक आपराधिक गिरोह की साजिश को नाकाम करती है, बल्कि राज्य में सक्रिय हथियार सप्लाई चेन पर भी बड़ा प्रहार है।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा, “हमारा लक्ष्य पंजाब को संगठित अपराध, गैंगवार और अवैध हथियारों के जाल से पूरी तरह मुक्त करना है। पुलिस टीमें लगातार हर स्तर पर कार्रवाई कर रही हैं और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”
👉 यह कार्रवाई पंजाब पुलिस के उस अभियान का हिस्सा है जिसमें गैंगस्टरों, ड्रग्स और हथियार तस्करों के खिलाफ लगातार एनकाउंटर, छापेमारी और गिरफ्तारी की जा रही है, ताकि राज्य में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सके।
