Breaking NewsBusinessChandigarhEntertainment deskFeaturedIndiaInternationalनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचारहरयाणा

‘Baawla’ गाने को लेकर Singer-rapper बादशाह कानूनी पेंच में फंसे: बकाया भुगतान मामले में कोर्ट दिए यह आदेश, पढ़ें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, नई दिल्ली। फेमस रैपर बादशाह अपने गाने ‘बावला’ को लेकर विवादों में घिर गए हैं। करनाल की यूनिसिस इंफोसॉल्यूशंस प्रा. लि. ने उन पर 2.88 करोड़ रुपये का भुगतान न करने का आरोप लगाया है।

कंपनी के अनुसार, समझौते के तहत प्रमोशन और वीडियो निर्माण का काम पूरा करने के बाद भी उन्हें पूरा भुगतान नहीं मिला।

करनाल की कॉमर्शियल कोर्ट ने पहले से जमा 1.70 करोड़ की एफडीआर सुरक्षित करने के बाद, अब बादशाह को अतिरिक्त 50 लाख की एफडीआर जमा करने का आदेश दिया है ताकि वे संपत्ति या पैसे ट्रांसफर कर भुगतान से बच न सकें।

मामले की अगली सुनवाई में कोर्ट कानूनी पहलुओं पर फैसला लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *