शहनाज गिल ‘JALANDHAR’ आएंगी: फैंस से मिलेंगी, फिल्म ‘इक कुड़ी’ का करेंगी प्रमोशन
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाबी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shahnaz Gill) जल्द ही (जालंधर) Jalandhar में अपने फैंस से रूबरू होने आ रही हैं। वह अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ के प्रमोशन के लिए 25 अक्तूबर को ईस्टवुड विलेज पहुंचेंगी, जहां शाम 7:30 बजे फैंस के साथ मस्ती और बातचीत का सिलसिला चलेगा।

इसकी जानकारी खुद शहनाज ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी।शहनाज ने कहा— “जालंधर वासियो, मैं आपसे मिलने के लिए 25 अक्तूबर को आ रही हूं, खूब मज़े करेंगे!

”इस इवेंट में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट भी मौजूद रहेगी। बता दें कि ‘इक कुड़ी’ के जरिए शहनाज गिल पंजाबी फिल्म प्रोडक्शन में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म का निर्देशन अमरजीत सिंह ने किया है, जबकि इसमें अनुभवी एक्ट्रेस निर्मल ऋषि भी नजर आएंगी।
ट्रेलर में शहनाज एक सादगीभरी पंजाबन लड़की के किरदार में दिख रही हैं, जो शादी के लिए दूल्हा तलाश रही है। फिल्म में प्यार, इमोशन और कॉमेडी का दिलचस्प मेल देखने को मिलेगा।
चंडीगढ़ में जन्मी शहनाज ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की है। वह बिग बॉस सीजन 13 से लोकप्रिय हुईं और दूसरी रनर-अप रहीं।
इसके बाद उन्होंने सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी काम किया। अब वह अपनी पंजाबी जड़ों में लौटते हुए ‘इक कुड़ी’ के जरिए फिर से अपने दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं।
