Serial killer in Punjab : पंजाब में ‘गे’ सीरियल किलर अरेस्ट
संबंध बनाकर पैसे न देने वाले मर्दों की लेता था जान… फिर करता था ये काम
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/रोपड़। Serial killer in Punjab) रोपड़ पुलिस ने 10 से भी ज्यादा कत्ल करने वाले सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है। आरोपी गे है और सड़क पर आने जाने वाले लोग ही उसका शिकार होते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले युवकों के साथ शारीरिक संबंध बनाता था। इसके बाद उनसे लूटपाट करता और फिर कत्ल कर देता था।

रोपड़ के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने प्रेस कांन्फ्रेस कर बताया कि आरोपी राम सरूप उर्फ सोढी ने कीरतपुर साहिब नजदीक मौड़ा टोल प्लाजा के पास एक वारदात को अंजाम दिया गया था। रोपड़ जिला में तीन कत्ल की वारदातें पुलिस के लिए गले की हड्डी बन चुकी थीं। राम सरूप के हत्थे चढ़ते ही तीनों वारदातें ट्रेस हुई और पूछताछ में आरोपी ने 10 से ज्यादा लोगों की हत्या की बात कबूली। नशे का आदी है आरोपीएसएसपी ने बताया कि आरोपी रोपड़, फतेहगढ़ साहिब तथा होशियारपुर जिलों में वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी सोढी ने बताया कि मृतक हरप्रीत उर्फ सन्नी ने पहले उसके साथ संबंध बनाए। फिर उसे पैसे देने से इनकार कर दिया।

इसपर दोनों में झगड़ा हुआ और उसने हरप्रीत की हत्या कर दी। इसी तरह उसने सभी वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का आदी है जिस वजह से घरवालों ने उसे दो साल पहले घर से निकाल दिया था। आरोपी शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं।पैर छूकर मांगता था माफीआरोपी ने कहा कि उसने कई वारदातें की हैं जिनमें से कई उसे याद भी नहीं है। कत्ल करने के बाद उसे पछतावा होता था और वह शव के पैर छूकर माफी मांगता था। आरोपी ने बताया कि उसने नशे के बाद ही सारी वारदातों को अंजाम दिया है।