जालंधर में सनसनी: हुल्लड़बाजों ने सिक्योरिटी गार्ड को गोली मारी, हमलावर फरार, घायल की हालत गंभीर
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर-फगवाड़ा हाईवे स्थित Eastwood Village में सोमवार रात हंगामे का माहौल बन गया, जब कुछ युवकों ने वहां के सिक्योरिटी गार्ड को गोली मार दी। जानकारी के मुताबिक, हुल्लड़ मचा रहे युवकों को सुरक्षा कर्मी संदीप (निवासी फगवाड़ा) ने रोकने की कोशिश की, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर सूक्खा, जो तलहन गांव का रहने वाला बताया जा रहा है, मौके से फरार हो गया। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल संदीप को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और फरार हमलावर की तलाश में छापेमारी चल रही है। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।