ठंड के कारण स्कूलों के समय में बदलाव, शिक्षा विभाग ने जारी किए नए आदेश
#SchoolTimingChanged #PunjabSchools #ColdWave #WinterInPunjab #EducationDepartment #StudentSafety #PunjabNews
पंजाब हॉटमेल, जालंधर/चंडीगढ़। पंजाब में बढ़ती ठंड और शीत लहर को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। नए निर्देशों के अनुसार प्राइमरी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे, जबकि मिडल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुबह 10 बजे से 3:20 बजे तक संचालित किए जाएंगे।

यह फैसला छात्रों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। लगातार गिरते तापमान और घने कोहरे के कारण सुबह के समय बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही थी।
अभिभावकों और शिक्षकों ने इस निर्णय को राहत भरा बताया है।
#SchoolTimingChanged #PunjabSchools #ColdWave #WinterInPunjab #EducationDepartment #StudentSafety #PunjabNews
