Breaking NewsBusinessChandigarhEntertainment deskFeaturedMumbaiPositive NewsPromotionPunjab Hotmailजालंधरदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

‘सरदार जी 3’ विवाद: गुरु रंधावा-मीका के बाद #sardarji3 की एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने उठाया यह कदम… कई जगह हुई शिकायत

Spread the love

#border2 को लेकर आया यह अपडेट, #Diljeetdosanjh को हटाने की मांग

नीरू बाजवा ने हटाए ‘सरदार जी 3’ के पोस्ट, हानिया आमिर को किया अनफॉलो!

पंजाब हॉटमेल, इंटरटेनमेंट डेस्क मुंबई/चंडीगढ़। फिल्म ‘सरदार जी 3’ #sardarji3 विवादों में घिरती जा रही है। अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस नीरू बाजवा #neerubajwa ने इंस्टाग्राम से फिल्म से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए हैं और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को अनफॉलो कर दिया है। सोशल मीडिया पर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि नीरू फिल्म से खुद को अलग कर रही हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के कारण उठा विवाद

फिल्म में हानिया आमिर की मौजूदगी के चलते दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री में विवाद गहराता जा रहा है। FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज) ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि हानिया ने पहले सोशल मीडिया पर भारत विरोधी पोस्ट साझा किए हैं।

ऐसे समय में जब देश एकजुट है, एक पाकिस्तानी कलाकार को फिल्म में लेना राष्ट्रभक्ति की भावना के खिलाफ है।

🎤 गुरु रंधावा ने बिना नाम लिए दिलजीत पर साधा निशाना, फिर डिएक्टिवेट किया X अकाउंट

सिंगर गुरु रंधावा ने ‘सरदार जी 3’ विवाद के बीच कई ट्वीट्स कर अप्रत्यक्ष रूप से दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा:> “लाख परदेसी हो जाओ, अपना देश नहीं भूलना चाहिए।”इसके तुरंत बाद उन्होंने अपना X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया, जिससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया।

🎬 FWICE ने सनी देओल को लिखा पत्र – ‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत के होने पर जताई आपत्ति

FWICE ने सनी देओल को पत्र लिखकर अपील की है कि वे ‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत दोसांझ के साथ काम पर पुनर्विचार करें।

फेडरेशन का कहना है कि देशभक्ति पर आधारित फिल्म में ऐसे एक्टर की मौजूदगी विरोधाभासी संदेश देती है, जो पाकिस्तान से जुड़े विवाद में घिरा हो।

🎥 इम्तियाज अली और भूषण कुमार को भी चेतावनी

फेडरेशन ने फिल्ममेकर इम्तियाज अली और टी-सीरीज़ प्रमुख भूषण कुमार को भी पत्र भेजकर दिलजीत के साथ भविष्य में काम न करने की सलाह दी है।

संगठन का कहना है कि ऐसे कलाकारों को प्रोत्साहित करना देश की भावनाओं के विपरीत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *