शहीदों को नमन: रविंद्र धीर ने साथियों सहित कैप्टन विक्रम बत्रा स्मारक पर चलाया सफाई अभियान, पालमपुर प्रवास पर पहुंचे कारोबारियों की विशेष पहल
पंजाब हॉटमेल, जालंधर/पालमपुर। कारोबारी नेता एवं भारतीय जनता पार्टी ट्रेड विंग पंजाब के उप प्रधान नेक्स्ट जेन GST reform राष्ट्रीय टोली के सदस्य रविंद्र धीर यहां विगत दो वर्षों से शहीद ए आज़म सरदार भगत सिंह के स्मारक स्थल पर सफाई अभियान चला रहे हैं।

आज वह पालमपुर में है जालंधर में उनके साथियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया और उन्होंने शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के स्मारक स्थल पर सफाई की पुष्प अर्पित किए और सोशल मीडिया पर बोलते हुए कहा कि हम सभी को इन शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

मात्र 25 वर्ष की आयु में कैप्टन बत्रा कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए इनकी शहादत से प्रेरणा लेकर हमें यह संकल्प करना चाहिए कि हम सभी सदैव राष्ट्र हेतु राष्ट्र हित हेतु भारत माता की सेवा में तत्पर रहे भारत माता की जय।
