Breaking Newsअपराध समाचारअमृतसरकपूरथलाचंडीगढ़जालंधरपंजाबराज्य समाचारस्वास्थ्य समाचार

Salary Scam : Ex SMO और क्लर्क को वेतन में करीब साढ़े 14 लाख रुपए के गबन करने के आरोप में विजीलैंस ने किया अरेस्ट, पढ़ें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब Vigilance ब्यूरो ने मूलभूत स्वास्थ्य केंद्र ( पी.एच.सी.), ढिल्लवां, ज़िला कपूरथला में तैनात कर्मचारियों की तनख़्वाहों की बांट में हुए Scam की जांच उपरांत आरोपी SMO डा. लखविंदर सिंह चाहल (सेवामुक्त) और पी.एच.सी., ढिल्लवां में तैनात सीनियर सहायक रणजीत सिंह को गिरफ़्तार किया है।

Scam में शामिल SMO और क्लर्क विजिलेंस टीम के साथ।

इस संबंधी विजीलैंस ब्यूरो थाना, जालंधर रेंज में उक्त तीनों मुलजिमों डा. चाहल, रणजीत सिंह और राजविन्दर सिंह के खिलाफ आइपीसी की धारा 409, 467, 468, 471, 201, 120- बी और भ्रष्टाचार निरोधक कानून 13 ( 1 ए और 13 ( 2) के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। डा. चाहल और रणजीत सिंह को आज अदालत में पेश किया गया और दोनों आरोपियों को दो दिन के लिए विजीलैंस ब्यूरो की पुलिस रिमांड पर जेल भेज दिया गया और इस केस की आगे वाली जांच जारी है।

बाबा बकाला में सैलरी में Scam करने के एक केस में शामिल था क्लर्क

विजीलैंस ब्यूरो के सरकारी वक्ता ने बताया कि जांच दौरान पता लगा है कि इस मुकदमे का एक आरोपी क्लर्क राजविन्दर सिंह पहले भी सब- डिविज़नल अस्पताल, बाबा बकाला, ज़िला अमृतसर में सैलरी में धोखाधड़ी करने के एक केस में शामिल था। साल 2013 में विजीलैंस ब्यूरो थाना अमृतसर रेंज में केस भी दर्ज किया गया था। इस उपरांत स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग के डायरैक्टर ने 2016 में इस आरोपी क्लर्क का तबादला पी.एच.सी. ढिल्लवां में कर दिया था।

ढिल्लवां के SMO डा. लखविंदर सिंह चहल ने उक्त आरोपी विरुद्ध तनख़्वाहों में धोखाधड़ी करने संबंधी मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होने के बावजूद भी इस आरोपी क्लर्क को सैलरी का हिसाब रखने के लिए अपने जुबानी आदेशों पर एक अन्य कर्मचारी बिल क्लर्क रणजीत सिंह के साथ सहायक के तौर पर तैनात किया था।

लंबी छुट्टी पर चल रहे कर्मचारियों के नकली सैलरी और महंगाई भत्तों के बिल तैयार किये थे

उन्होंने आगे बताया कि पड़ताल दौरान आरोपी क्लर्क राजविंदर सिंह के अलग-अलग बैंकों से प्राप्त की बैंक स्टेटमैंटें से पता लगा है कि इस आरोपी ने लंबी छुट्टी पर चल रहे कर्मचारियों के नकली सैलरी और महँगाई भत्तों के बिल तैयार किये थे और जिन पर उक्त आरोपी रणजीत सिंह द्वारा काउंटर साईन किए हुए थे और एस.एम.ओ. डा. चाहल द्वारा मंजूरी दी गई। क्लर्क राजविन्दर सिंह ने ख़ज़ाना दफ़्तर भुलत्थ से यह जाली बिल पास करवा कर अपने निजी बैंक खातों में जमा कर कुल 14, 46, 550 रुपए गबन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *