SAD News: एलओसी के पास आईईडी विस्फोट में सेना के कैप्टन और नायक शहीद… पंजाब के रहने वाले, पढ़ें
पंजाब हॉटमेल जम्मू/चंडीगढ़। जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान से लगने वाली नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आतंकियों की तरफ से किए गए आईईडी विस्फोट में कैप्टन समेत दो सैन्यकर्मी बलिदान हो गए। एक जवान घायल हुआ है, जिसे सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बलिदानियों में सेना की 9 पंजाब रेजिमेंट के कैप्टन केएस बख्शी और नायक मुकेश कुमार शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सेना के जवान मंगलवार को एलओसी के पास गश्त कर रहे थे। दोपहर बाद करीब 3:50 बजे भट्टल इलाके में लालेअली पोस्ट के पास तीन सैन्यकर्मी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की चपेट में आ गए। सभी को तुरंत सेना के कमान अस्पताल उधमपुर ले जाया गया, जहां कैप्टन समेत दो सैन्यकर्मियों ने दम तोड़ दिया। आशंका है कि आतंकियों ने यह आईईडी लगाई थी।
गश्ती दल में सबसे आगे थे कैप्टन व नायक
सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर इकाई ने सोशल मीडिया पर लिखा, सेना दोनों वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है और श्रद्धांजलि देती है। अधिकारियों ने बताया कि गश्ती दल में सबसे आगे बलिदान हुए कैप्टन केएस बख्शी और नायक मुकेश कुमार चल रहे थे। विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। अतिरिक्त जवानों को तैनात कर आतंकियों की तलाश में अभियान शुरू किया गया है। पूरे इलाके को खंगाला जा रहा है।
कश्मीर को बनाएंगे आतंकवाद मुक्त : शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को पूरी तरह आतंकवाद मुक्त बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की समीक्षा के लिए दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए शाह ने बीएसएफ को कड़ी निगरानी, सीमा ग्रिड मजबूत करने व उन्नत प्रौद्योगिकी के जरिये सीमा से घुसपैठ रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने सीआरपीएफ को सेना व जम्मू-कश्मीर पुलिस से तालमेल बढ़ाने के लिए कहा।