निर्दयी पिता: 4 दिन के child को मां के साथ आधी रात घर से निकला…. ठंड से मौत
फ्री मेच्योर पैदा हुआ था Child, व्यक्ति की पत्नी इस रिश्तेदार से करना चाहता था दूसरी शादी
जालंधर। जालंधर जिले के कस्बा फिल्लौर में निर्दयी पिता ने आधी रात 4 दिन के Child और पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया। को रात घर के ठंड में सोने से बच्चे की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत नाजुक है। फिल्लौर पुलिस ने आरोपी जीतू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि आरोपी पत्नी के साथ अकसर मारपीट करता था। ठंड से हालत खराब होने के जब 108 एंबुलेंस में फोन नहीं उठाया तो बाहर खड़े रेहड़े पर भाई ने बच्चे और बहन को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस को दी शिकायत में महिला के भाई अजय ने बताया कि उनकी बहन संगीता की शादी जीतू निवासी गांव चक्क साबू से हुई है। जब उसकी बहन गर्भवती हुई तो उसके पति जीतू ने संगीता से कहा कि वह उसकी शादी अपनी छोटी बहन से करवा दे। वह दोनों को अच्छे से रखेगा। पत्नी नहीं मानी तो मारपीट करने लगा। जीतू का साथ रिश्ते में लगते उसके भाई इंद्रपाल व उसकी पत्नी रीना भी दे रहे थे।
ये भी पढ़ें…. MLA शीतल अंगुराल की गाड़ी पर देर रात हमला, बाल-बाल बचा परिवार https://punjabhotmail.com/late-night-attack-on-mla-sheetal-angurals-car-family-narrowly-escaped/
पिछले हफ्ते उसकी बहन ने बेटे को जन्म दिया। उसके पति ने उसे फिर शादी करवाने को कहा। वह नहीं मानी तो शनिवार को उसे और 4 दिन के बच्चे को बिना गर्म कपड़ों के घर के बाहर निकाल दिया। रात में मां और बेटे की तबीयत बिगड़ गई। ठंड के कारण बच्चे की मौत हो गई। भाई ने बताया कि वह सुबह बहन से मिलने उसके घर पहुंचा। इस दौरान उसकी हालत खराब थी।
अजय ने कहा कि कई बार 108 एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन किसी ने नहीं उठाया। वह बहन को बाइक रेहड़े पर डाल कर 15 किमी दूर सरकारी अस्पताल फिल्लौर पहुंचा। डॉक्टरों ने खराब हालत देखते हुए जालंधर रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि बच्चे को श्मशान में दफनाने के अगले दिन जीतू ने संगीता से कहा कि लड़का तो मर गया, अब तुम भी मरने वाली हो।
थाना फिल्लौर प्रभारी एसएचओ नीरज कुमार ने कहा कि सुनीता के पति के खिलाफ शिकायत मिली थी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चे की हालत जन्म से ही खराब थी। क्योंकि वह प्रीमेच्योर पैदा हुआ था। बच्चे का पोस्टमॉर्टम करवाया है। जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।