Breaking NewsBusinessChandigarhCityFeaturedIndiaPoliticsPunjab Policeअमृतसरजालंधरनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचारलुधियाना

पंजाब में राज्यसभा नामांकन Scam: फर्जी मुहर और हस्ताक्षर से मचा हड़कंप, 20 विधायकों ने उठाई आवाज… पढ़ें और देखें

Spread the love

चंडीगढ़/लुधियाना, पंजाब हॉटमेल (Punjab Hotmail)। पंजाब में राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha election) को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा (Scam) उजागर हुआ है। खुद को जनता पार्टी (Janta party) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले नवनीत चतुर्वेदी पर आरोप है कि उन्होंने विधायकों की जाली मुहरें और फर्जी हस्ताक्षर बनवाकर उन्हें अपना प्रस्तावक दिखाया।

इस मामले में अब राज्यभर में आपराधिक केस दर्ज किए गए हैं। चतुर्वेदी ने दावा किया था कि पंजाब के 69 विधायक उनके समर्थन में हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ने के बाद कई विधायकों ने इस दावे को झूठा बताया और इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों को दी।

अमृतसर से विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह समेत करीब 20 विधायकों ने डीजीपी गौरव यादव और विधानसभा सचिव राम लोक खटना को पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने नवनीत चतुर्वेदी को राज्यसभा चुनाव के लिए प्रस्तावित नहीं किया है।

उनका आरोप है कि चतुर्वेदी ने उनकी मुहर और सिग्नेचर फर्जी बनाकर नामांकन दाखिल किया है।

शिकायत करने वालों में रजनीश दहिया, नरेश कटारिया, सुखबीर सिंह मायसरखाना, रणबीर भुल्लर, गुरलाल सिंह घनौर, अमोलक सिंह, मंजीत सिंह बिलासपुर, कुलवंत सिंह पंडोरी, गुरप्रीत सिंह बन्नावाली और कुलवंत सिंह बाजीगर जैसे विधायक शामिल हैं।अब पंजाब पुलिस और चुनाव आयोग इस पूरे राज्यसभा नामांकन फर्जीवाड़े की जांच में जुट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *