जालंधर में रसूखदारों की सड़क पर ‘शाही जंग’: फेक वेडिंग पार्टी के बाद दो रहीसजादों में भिड़ंत, एक घायल, दूसरा फरार
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। शहर में एक बार फिर रसूख और रफ्तार का खतरनाक मेल देखने को मिला। एक हाई-प्रोफाइल फेक वेडिंग पार्टी के बाद दो युवा रहीसजादों की आपसी लड़ाई शहर के बीचोंबीच सड़क पर पहुंच गई। यह विवाद सिर्फ बहस तक सीमित नहीं रहा, बल्कि मारपीट और घायल होने तक जा पहुंचा — और अब मामला पुलिस जांच के घेरे में है।

मामला नकोदर रोड से शुरू हुआ, जब दो लग्ज़री कारों में सवार युवक रेस लगाते हुए शहर में दाखिल हुए। बताया जा रहा है कि रास्ते में किसी बात को लेकर इन दोनों के बीच तनातनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। एक युवक घायल हो गया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।
सूत्रों के अनुसार, इस विवाद में शामिल एक पक्ष फगवाड़ा रोड स्थित एक पैलेस के मालिक ‘चावला’ का बेटा है, जबकि दूसरा युवक शहर के प्रतिष्ठित ‘डाबर’ परिवार से ताल्लुक रखता है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी जालंधर के Notorious रेस्टोरेंट में रसूखदार युवाओं की मारपीट सुर्खियों में रही थी। अब दोबारा ऐसी घटना ने कानून व्यवस्था और प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय सूत्रों का दावा है कि मामले की FIR दर्ज करने में भी दबाव और खुसर-पुसर जारी है, हालांकि इस पर अधिकारिक पुष्टि फिलहाल शेष है।
अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या इस मामले का अंत भी “राजीनामे” की चादर में लपेट दिया जाएगा या कानून अपना काम करेगा? पुलिस की आधिकारिक प्रतिक्रिया और आगे की कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं