Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाबराज्य समाचार

Road Accident in Jalandhar: 120 की रफ्तार में मौत बनकर आई क्रेटा Car चालक ने तीन वाहनों को मारी टक्कर, हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की मौत, पुलिस बोली- व्यक्ति जिंदा है तो परिजन बोले- मर गया

Spread the love

चश्मदीद बोला: Car चला रहे नाबालिग मौके से भागे, परिजन बोले- कार सवारों को बचाने के मरे व्यक्ति को जिंदा बता रही पुलिस, घायल मनीष बोला- 120 किलोमीटर की रफ्तार से आई गाड़ी

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर में जालंधर हाइट्स के पास तेज रफ्तार क्रेटा Car चालक ने साइकिल, एक्टिवा और मोटरसाइकिल के बाद चार व्यक्तियों को टक्कर मार दी जिसमें साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद कर चालक मौके से फरार हो गए। वहीं हादसे में तीन अन्य घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। वहीं मौत की खबर साइकिल सवार व्यक्ति के रिश्तेदारों ने कहा कि उसकी मौत हो गई है, जबकि थाना प्रभारी का कहना है कि घायल का इलाज चल रहा है। चश्मदीद की माने तो क्रेटा गाड़ी को नाबालिग चला रहा था। उसके साथ एक अन्य लड़का भी मौजूद था। वो भी नाबालिग है।

घायल मनीष के मुताबिक हादसे के वक्त कार की स्पीड 120 थी। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। हादसा सोमवार शाम को हुआ। घटना में जख्मी अलीपुर एरिया के रहने वाले मनीष ने बताया कि वह पेंट का काम करता है। वह मोटरसाइकिल पर जालंधर हाइट्स मोड़ से आ रहा था। इतने में पीछे से तेज रफ्तार क्रेटा कार आई, जो करीब 120 की स्पीड में थी, ने उसे टक्कर मार दी। कार चालक ने आगे जाकर एक एक्टिवा और साइकिल को टक्कर मार दी।

एक्टिवा सवार लोग कार के ऊपर से होते हुए पीछे आकर गिरे। जिससे वह घायल हो गए जबकि कार साइकिल सवार की हालत गंभीर थी जिन्हें राहगीरों ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। 3 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं 40 वर्षीय माला नाम के व्यक्ति का इलाज के दौरान मौत हो गई हे। माला काम के बाद साइकिल पर घर लौट रहा था।

जानकारी के मुताबिक कर होशियारपुर की गगन पाल सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है जिसे जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। मौत को लेकर पुलिस और परिजन दोनों में मतभेद है। चौकी जालंधर हाइट प्रभारी ने कहा पुलिस द्वारा कब्जे में ली कार नंबर पीबी-07-बीपी-0060 होशियारपुर के आरटीओ लिस्ट में रजिस्टर्ड है। जल्द गगनपाल सिंह को जांच में शामिल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *